धूम-धाम से मनाया गया विद्यालय स्थापना दिवस समारोह

धूम-धाम से मनाया गया विद्यालय स्थापना दिवस समारोह

स्थानीय विधायक सह विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन

बालिकाओं के शिक्षा क्षेत्र में विकास हमारी प्राथमिकता- विधायक

जेटी न्यूज़, ठाकुर वरुण कुमार।

समस्तीपुर::- जिला अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में एकमात्र राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग आवासीय कन्या प्लस टू विद्यालय के स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक सह विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि दिनांक 11-11-2022 को हर वर्ष के पैमाने इस वर्ष वृहद पैमाने पर स्थापना दिवस को मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए माननीय उपाध्यक्ष बिहार विधानसभा ने कहा कि हमारी सरकार हमेशा से महिलाओं के विकास पर जोर देती रही है इसी क्रम में इस विद्यालय की स्थापना की गई है।

विद्यालय में किसी भी मामले में कमी को लेकर तुरंत सूचना का निदेश विधायक सह विधानसभा उपाध्यक्ष ने प्रधानाध्यापक को दिया। मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में गिरीश चन्द्र पाण्डेय (उपनिदेशक कल्याण, दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा), मंचासीन अतिथि जिला कल्याण पदाधिकारी अश्वनी कुमार चौबे, विशिष्ट अतिथि पंकज कुमार (महामंत्री, आवासीय विद्यालय, कल्याण विभाग) शिक्षक संघ आदि ने अपने अपने व्यक्तव्य दिए।

कार्यक्रम की उद्घोषणा रमेश प्रसाद ने किया। मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सिंह, जदयू युवा जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह, जदयू युवा जिला महासचिव मो. तबरेज आलम, पैक्स अध्यक्ष रामबली महतो, लक्ष्मण कुमार, पप्पू कुमार, जयप्रकाश सिंह, सामंत कुमार, दीपक भगत आदि समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मौके पर पहुंचे अतिथियों ने कार्यक्रम की भूरी भूरी सराहना की।

Related Articles

Back to top button