प्रधानमंत्री ग्राम सड़क में बनी डेंगराहा पूल पर प्रतिदिन भयभीत होकर गुजरते हैं लोग। रमेश शंकर झा के साथ वरुण कुमार की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार।

 

 

रमेश शंकर झा के साथ वरुण कुमार की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर/कल्याणपुर:- जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के लदोड़ा से गंगौरा जाने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क में बनी डेंगराहा पूल की स्थिति इतनी जर्ज हो गई है की आवाजाही करने वाले सैकड़ों लोगों को प्रतिदिन भयभीत होकर ही पुल से गुजरना पड़ता है। सात दशक पूर्व बनी हुई पुल की मरम्मत नहीं हो पाई है। वहीँ लदौरा से गंगौरा 19 किलोमीटर में बनी सड़क को संवेदक ने भी उसकी सुध नहीं लीया। जिसमे चकमेहसी थाना क्षेत्र के इस रोड से सोरमार पंचायत, नामापुर पंचायत, कलौजर पंचायत, बाघला, भरजा, सलहा, फुलहट्टा, तिरमुहां सहित 3 जिलों के बॉर्डर तक सड़क से यातायात होता है, हजारों लोग रोज करते हैं आवाजाही। कल्याणपुर प्रखंड से सटा हुआ गंगोरा के समीप मुजफ्फरपुर दरभंगा जिला का सीमावर्ती क्षेत्र मिलता है। पुल से बघला जाने वाली सड़क भी इस से जुड़ती है। इसकी मरम्मती की मांग करते हुए नमापुर के मुखिया राम विनोद ठाकुर, क्लोजर की मुखिया शोभा देवी, सोरमार की मुखिया रेनू देवी, पंचायत समिति सदस्य संगम कुमार, कार्यानंद मिश्र, डॉक्टर सुनदेश्वर मिश्र, प्रवीण कुमार, आदि ने जिलाधिकारी को ध्यान आकृष्ट कराते हुए अभिलंब पुल मरम्मत करवाने की मांग की है। उन सबों का कहना है कि किसी भी समय पूल गिरने से बड़ा हादसा हो सकता है।

Related Articles

Back to top button