जिला प्रसाशन भूमि अधिग्रहण अधिनियम को ताक पर रख पर रख कर रही उच्च पथ 95 के निर्माण में भूमि अधिग्रहण

जिला प्रसाशन भूमि अधिग्रहण अधिनियम को ताक पर रख पर रख कर रही उच्च पथ 95 के निर्माण में भूमि अधिग्रहण

 

जे टी न्यूज, खगड़िया: जिला प्रसाशन भूमि अधिग्रहण अधिनियम को ताक पर रख कर राज्य उच्च पथ 95 के निर्माण में भूमि अधिग्रहण कर रही है l

यह बात कत्यानी स्थान मंदीर के प्रांगण मे भारी संख्या में जुटे किसानो भू स्वामियों को संबोधित करते हुए बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू ने कही l

किसान नेता टुडू ने भूमि अधिग्रहण का हवाला देते हुए कहा कि, यदि संपत्ति जीवन जीने का आधार है तो अधिनियम की धारा 30 , वर्ष 2013 के अनुसार के अनुसार पुनर वासन, ब्यावस्थपन किया जाना पहले सुनिश्चित किया जाना चाहिए और भूमि अधिग्रहण के 60 दिनों के अंदर बेघर लोगो को आवासित किये जाने का नियम है l

जिला प्रसाशन पर गंभीर आरोप लगाते हुए किसान नेता टुडू ने कहा कि, अभी तक भू स्वामियों, किसानो को 20% भी भुकतान नहीं हुआ है, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के तहद 80% भुकतान होने के पश्यात् ही लोक हित कल्याण कारी योजना का निर्माण किया जा सकता है l

भारी संख्या में उपस्थित किसानो ने एक स्वर से कहा कि, गैर मंजरुआ खास जमीन जिसका मैंने राजिष्ट्री शुल्क, और लगान शुल्क सरकार को दिया हूँ उसके अधिग्रहण का नोटिस 27/09/2023 को मिला उसका एल पी सी नहीं बनाया जा रहा है जिससे किसानो मे काफी रोष है l

किसान नेता टुडू ने कहा कि, हम किसानो , भूस्वामियों के लिए लोक तांत्रिक, और कानूनी लराइ लरकर भूमि अधिग्रहण मुआवजा दिलाएंगे l

किसान नेता श्री टुडू ने घोषणा किया कि, 23 जनवरी 2024 को भूमि अधिग्रहण मुआवजा को लेकर, गैर मंजरुआ खास जमीन पर रोक के खिलाफ, जमा बंदी रद्द करने के खिलाफ बिहार में मंडी ब्यवस्था को लेकर राष्ट्रीय किसान नेता श्री राकेश टिकैत, नोयडा कॉरिडोर भूमि अधिग्रहण आंदोलन के नेता सुप्रीम कोर्ट के प्रख्यात अधिवक्ता श्री सुनील फौजी जी चौथम के हटिया मैदान में किसान आक्रोश सभा को संबोधित करेंगे l

किसानो ने फैसला लिया है कि जब तक तक मुआवजा के लिए एल पी सी नहीं बनेगा तबतक सरक बनाने नहीं दिया जायेगा l

20 दिसंबर को भूमि अधिग्रहण मुआवजा और एल पी सी को लेकर जिला अधिकारी के समक्ष किसान धरना प्रदर्शन करेंगे l

सभा कि अध्यक्षता मो नेहाल अहमद ने किया तथा संचालन मुकेश शर्मा ने तथा सभा को रंजीत यादव राजीव यादव, अभिषेक आनंद शिव नंदन सिंह, अखिलेश यादव, शोभा देबी, मिथलेश सिंह, दिलो शाह आदि ने संबोधित किया l

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button