रामगढ़वा गांधी जयंती के अवसर पर मेगा कैंप का किया गया आयोजन, जिसका निरीक्षण रक्सौल एसडीओ ने किया

रामगढ़वा गांधी जयंती के अवसर पर मेगा कैंप का किया गया आयोजन, जिसका निरीक्षण रक्सौल एसडीओ ने किया

जेटी न्यूज

डी एन कुशवाहा

रामगढ़वा पूर्वी चंपारण- प्रखंड क्षेत्र में मेगा कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 38 टीकाकरण केंद्रों एवं एक मोबाइल टीम के माध्यम से समाचार प्रेषण तक 4042 वैक्सीनेशन हो चुका था। इसकी जानकारी देते हुए केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक निबित कुमार ने बताया कि आज के महा वैक्सीनेशन कैंप में एसडीओ आरती कुमारी, रजिस्ट्रार संतोष कुमार, सीडीपीओ रीमा कुमारी, रामगढ़वा प्रखंड विकास पदाधिकारी मो सज्जाद, अंचलाधिकारी मणि भूषण कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ टी एच पाशा, नोडल पदाधिकारी डॉ प्रहस्त कुमार, केयर इंडिया के तारकेश्वर सिंह, गुंजन कुमार, रवि श्रीवास्तव, सुशांत कुमार तथा गौतम पांडे, आईसीटी कोऑर्डिनेटर गुंजन कुमार तथा बीएमसी यूनिसेफ के रंजन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी लगातार वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण करते रहे।

उन्होंने बताया 6 वैक्सीनेशन कैंपों को दोपहर के बाद स्थानांतरण कर 500 से अधिक लोगों को घर-घर घूमकर वैक्सिंग दिया गया। श्री कुमार ने कहा कि मोबाइल टीम का नेतृत्व तौफीक हाशमी ने किया जो घर-घर घूमकर वैक्सीनेशन किया। उन्होंने बताया कि आज के वैक्सीनेशन कार्यक्रम को गति देने के लिए स्थानीय आशा , जीविका , एएनएम के अलावा डंकन हॉस्पिटल से भी 25 एएनएम की टीम आई थी।

Related Articles

Back to top button