जेठीयन एवं भिंडस में ओपी का एस एस पी ने किया उद्घाटन
जेठीयन एवं भिंडस में ओपी का एस एस पी ने किया उद्घाटन

जे टी न्यूज़, गया :गया के दुसरे जिलो से सटे और जिला से दुर वर्ती इलाकों मे पुलिस द्वारा लोगों को अच्छी सुविधा उपलब्ध हो और आपराधिक मामलों पर लगाम लगाने के गम्भीरता से लेते हुए वजीरगंज और अतरी अंतर्गत ओपी है।

वजीरगंज थाना श्रेत्र अंतर्गत भिंडस ओपी खोला गया है दुसरी ओर अतरी थाना श्रेत्र अंतर्गत जेठियन ओपी खोला गया है दोनो ओपी का उद्घाटन विधवत रुप से फिता काट कर एस एस एपी आशीष भारती ने किया है।

आमी भारती ने कहा कि वजीरगंज एवं अतरी थाना क्षेत्र के लिए यह एक नई सोगात दी गई है।भिंडस से राजगीर और भिंडस से हिसुआ नवादा वाले सडक मार्ग पर अपरिधीक दृष्टिकोण से सधन गश्ती की जाएगी।

वही जेठीयन से लोगों को अतरी आने में बिस किलोमीटर पडती है आम लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है

पर्यटन और अपराध की सुरक्षा और सहयोग की ध्यान रखते हुए ओपी का शुभारंभ किया गया है।



