सिटी एसपी मुजफ्फरपुर नीरज कुमार ने अशोक यादव वाले मामले में दी गवाही13 वर्ष बाद हुई न्यायालय में गवाही

सिटी एसपी मुजफ्फरपुर नीरज कुमार ने अशोक यादव वाले मामले में दी गवाही

13 वर्ष बाद हुई न्यायालय में गवाही

जेटी न्यूज/अश्वनी कुमार

समस्तीपुर/रोसड़ा : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम व्यवहार न्यायालय रोसड़ा में हसनपुर थाना कांड संख्या 65/06 जिसका सूचक तत्कालीन डीएसपी नीरज कुमार द्वारा धारा 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में अशोक यादव बेउर जेल से आज रोसड़ा में उपस्थित हुए.

इस कांड में अपर पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर सत्र न्यायाधीश के यहां बयान देने आए जो इस कांड के वादी थे. हसनपुर थाना कांड संख्या 65/06 पंचायत चुनाव था जिसमें मतदाताओं को भयाक्रांत करने के लिए अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर तत्कालीन डीएसपी नीरज कुमार अपने टीम विभूतिपुर थाना प्रभारी अविनाश कुमार सिंह,रोसड़ा थाना प्रभारी व अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल को चारों तरफ से घेर लिया.

अपराधियों ने मकई के खेत में आग लगा दिया था फिर भी घटनास्थल पर से दो अपराधी को पकड़ लिया गया. पकड़ाये व्यक्ति ने अशोक यादव विरेंद्र यादव एवं अन्य का नाम बोला था, घटनास्थल पर से जप्त एक देसी पिस्तौल, दो राइफल एवं प्रचुर मात्रा में कारतूस किया गया. 32 जिंदा गोली 315 नंबर एवं 14 खोखा एक मोबाइल हुआ बरामद हुआ था.

गवाही के मद्देनजर देखते हुये पूरा कोर्ट परिसर पुलिस छावनी में तब्दील रहा और चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान मुस्तैद रहे.

Related Articles

Back to top button