गया ज़िला पूरे बिहार में धान अधिप्राप्ति में है चौथे स्थान पर

गया ज़िला पूरे बिहार में धान अधिप्राप्ति में है चौथे स्थान पर

जे टी न्यूज़, गया : जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2023-24 में धान अधिप्राप्ति कार्य की समीक्षा हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई है।

 

जिसमें धान अधिप्राप्ति कार्य हेतु पैक्सों, व्यापारमंडलों के संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी, गया द्वारा बताया गया कि खरीफ विपणन मौसम 2023-24 में अभीतक कुल 325 पैक्स,

 

व्यापारमंडलों का चयन अधिप्राप्ति कार्य के लिये किया गया है। जिसमें सभी समितियों द्वारा धान अधिप्राप्ति का कार्य प्रारंभ कर लिया गया है। अभी तक 6753 किसानों से 44507.616 मे0टन धान की अधिप्राप्ति हो सकी है। अधिप्राप्ति में जिला का स्थान राज्य में चौथा है।

 

अधिप्राप्ति में शामिल 6753 किसानों में से 6352 किसानों का भुगतान हेतु एडवाईस निर्गत किया जा चुका है, शेष किसानों का भुगतान प्रक्रियाधीन है।

जिला में आज तक कुल 29209 किसानों द्वारा धान बिक्री के लिये ऑनलाईन आवेदन किया गया है। जिसमें 11278 रैयत किसान एवं 17931 गैर-रैयत किसान शामिल है। जिला पदाधिकारी द्वारा आज की बैठक में प्रबंध निदेशक,

मगध सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि०, गया को सभी चयनित समितियों को नियमानुसार कैश-क्रेडिट उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है। आज की बैठक में किसानों का निबंधन कम रहने के कारण जिला पदाधिकारी द्वारा काफी खेद व्यक्त किया गया है। सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर किसानों के निबंधन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।

सोमवार को अधिप्राप्ति की समीक्षा के क्रम में परैया, अतरी, डोभी, गुरूआ, नीमचक बथानी, शेरघाटी, बेलागंज, खिजरसराय आदि प्रखण्डों में कम क्रय होने के कारण जिला पदाधिकारी, गया द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुये जिला सहकारिता, गया एवं सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को सख्त निदेश दिया गया कि तीन दिनों के अंदर अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लायें।

इस बैठक में जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, गया, जिला सहकारिता पदाधिकारी, गया, वरीय उप समाहर्ता, गया प्रबंध निदेशक, मगध सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि०, गया एवं सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, गया जिलान्तर्गत उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button