सदर अनुमंडल पदाधिकारी अश्वनी कुमार के निगरानी में कदाचार मुक्त परीक्षा

सदर अनुमंडल पदाधिकारी अश्वनी कुमार के निगरानी में कदाचार मुक्त परीक्षा

जेटी न्यूज़ , मधुबनी :राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति योजना परीक्षा रविवार जिले के 5 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई। मालूम हो कि पूर्व में 6 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होनी थी लेकिन संसोधित पत्र में बताया गया है

कि अब सिर्फ 5 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी। इन पांच परीक्षा केंद्रों पर 2876 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। जिले में रीजनल सेकेंड्री पब्लिक स्कूल, पोलस्टार ,वाटसन प्लस टू उच्च विद्यालय,, शिवगंगा बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय, सूडी स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। आरपीडी प्लस टू हाई स्कूल जितवारपुर केंद्र पर परीक्षा नहीं ली जाएगी।

 

संशोधित आदेश में कहा गया है कि अपर मुख्य सचिव के माध्यम से संसूचित है कि राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति योजना परीक्षा 7 जनवरी को 6 परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित किया गया था। जिसके बाद 6 परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी व अन्य की प्रतिनियुक्ति की गयी थी। लेकिन 5 जनवरी को राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मियों द्वारा सिर्फ 5 परीक्षा केंद्रों से सम्बंधित प्रश्न पुस्तिका एवं ओएमआर उत्तर पत्रक जिला कोषागार में उपलब्ध करवाया गया है। जिस कारण अब सिर्फ 5 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई।

Related Articles

Back to top button