33 वें शैक्षणिक सेमिनार में भाग लेने हेतु शिक्षकों का जत्था कानपुर के लिए रवाना

33 वें शैक्षणिक सेमिनार में भाग लेने हेतु शिक्षकों का जत्था कानपुर के लिए रवाना

जे टी न्यूज, पटना :

अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक महासंघ ( AIFUCTO ) द्वारा 19 से 21 जनवरी तक कानपुर, उत्तर प्रदेश में आयोजित 33 वे शैक्षणिक सेमिनार में सहभागिता हेतु बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) का जत्था बुधवार को कानपुर के लिए रवाना हुआ।

 

फैक्टनेब के प्रधान संयोजक डा शंभुनाथ प्रसाद सिन्हा,राज्य मीडिया प्रभारी प्रो अरुण गौतम एवं डा पितृ कुमार के नेतृत्व में दर्जन भर शिक्षक आज बुधवार को मगध स्प्रेस से कानपुर के लिए रवाना हुए । जबकि बिहार कै सभी विश्वविद्यालयों से लगभग पचास शिक्षक प्रतिनिधि विभिन्न माध्यमों से कानपुर पहुंचेंगे।

फैक्टनेब के राज्य मीडिया प्रभारी प्रो अरुण गौतम ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक सेमिनार में नयी शिक्षा नीति 2020, शिक्षा एवं शिक्षा परिसर की सुरक्षा, संगठनों व संगठन पदाधिकारियों पर हो रही दंडात्मक कार्रवाई, शिक्षा बजट में लगातार की जा रही कटौती के साथ ही शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर गहन विचार विमर्श किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button