प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में स्व. ललित नारायण मिश्र 102वी जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई

प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में स्व. ललित नारायण मिश्र 102वी जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : वीमेंस कॉलेज, समस्तीपुर में प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में स्व. ललित नारायण मिश्र 102वी जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। प्रधानाचार्या प्रो सिन्हा ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि ललित बाबू बिहार के विकास के असली शिल्पकार थे।

मिथिलांचल में रेल विकास में उनका योगदान अद्वितीय था।वह आज भी एक आदर्श व्यक्तित्व के धनी पुरुष, जो अपनी राजनीतिक दूरदर्शिता, प्रशासनिक दक्षता, राष्ट्रभक्ति और जन सेवा के लिए जन नेता हैं।

डा विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि स्व. ललित बाबू आजीवन देश के लिए समर्पित रहे, वे कुशल राजनेता और प्रशासक थे। डा सालेहिन अहमद ने कहा कि ललित बाबू की शिक्षा के क्षेत्र में योगदान  अविस्मरणीय है।

को इस अवसर पर प्रो बिगन राम ने कहा कि कि ललित बाबू अंतिम सांस लेते वक्त भी विकास कार्य कर रहे थे।

मौके पर सुषेण कुमार, अजीत कुमार, शिवेन्द्र पूजा, आदि ने भी उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया।

Related Articles

Back to top button