विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने उपस्थित नागरिकों को दिलाया संकल्प

 

जे टी न्यूज, कटिहार: कटिहार नगर के वार्ड संख्या 43 अंतर्गत एलडब्लूसी मैदान एवं वार्ड संख्या 41-42 अंतर्गत शरीफगंज अड्डा चौक पर विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया l

शिविर में भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु स्टॉल लगाया गया जिसमें आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, जीवन सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत योजना जैसे स्टॉल प्रमुख थे।

 

इस अवसर पर पूर्व उप मुख्यमंत्री सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने उपस्थित नागरिकों को संकल्प दिलाया।

उन्होंने भारत सरकार के विविध योजनाओं की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा की आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत समाज के कमजोर परिवारों को 05लाख रुपए तक का इलाज आज सभी बड़े अस्पतालों में हो रहा है। उज्ज्वला योजना से लाभान्वित हो महिलाएं गैस चूल्हे पर खाना बना रही है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने एक विकसित भारत का संकल्प लिया है, उसे संकल्प को सिद्धि तक पहुंचना है ।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज राय ,पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल कुमार चौधरी, पूर्व विधान पार्षद राजवंशी सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश सिंह, वीरेंद्र यादव, बबन झा, भोला महतो,सौरभ मालाकार, प्रमोद महतो, रवींद्रनाथ पोद्दार, राम यादव, श्याम महेश्वरी, छाया तिवारी, सीमा झा, भारती देवी, प्रियंका सिंह ,अर्चना देवी, एवं निगम पार्षद चांदनी देवी व निगम के अधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थेl

Related Articles

Back to top button