सौ शय्या बेड अस्पताल का मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
सौ शय्या बेड अस्पताल का मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

जे टी न्यूज, खगड़िया(गीता कुमार) : रविवार गोगरी में नवनिर्मित अस्पताल के उद्घाटन के बाद लोगों को काफी सहुलियत होगी. इस अत्याधुनिक रूप से सुसज्जित अस्पताल से सभी का इलाज संभव हो पाएगा. गरीब मरीजों के लिए यह अस्पताल मील का पत्थर साबित होगा.

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी और उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव इसका जी इसका उद्घाटन किए इसके माननीय मुख्यमंत्री जी रिमोट विधिवत उद्घाटन किए फिर इसके बाद परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने माननीय मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को चादर देकर सम्मानित किए फिर मुख्यमंत्री हॉस्पिटल का भ्रमण किए और बहुत खुश हुए। विधायक डॉक संजीव कुमार ने कहा कि इस हॉस्पिटल में हर सुविधा उपलब्ध होगा कुछ विशेषज्ञ

डाक्टर , लेब टेक्नीशियन की कमी की मांग को विधायक ने मुख्यमंत्रि के समक्ष रखा और तुरंत माननीय मुख्यमंत्री ने प्रत्यय अमृत जी को समस्या दूर करने को कहा।

डॉ संजीव कुमार ने कहा कि अस्पताल के अधिकतर बेड को पाइप लाइन से जोड़ दिया डॉ , पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स एवं फार्मासिस्ट की समुचित तैनाती यहां की जाएगी ओपीडी के साथ हर सुविधा उपलब्ध रहेगी इस मॉडल अस्पताल में तमाम तरह की अत्याधुनिक तकनीक सुविधा मरीज को मिलेगी अब के छत के सारी चिकित्सा संबंधी सुविधा मिलेगी इस अस्पताल में ऑपरेशन ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू वार्ड,

ओटी लॉबी, रजिस्ट्रेशन एंड रिकॉर्ड, चेंजिंग रूम डॉक्टर मेल या फीमेल, चेंजिंग रूम नर्स स्टाफ, एनेस्थीसिया रूम, डॉक्टर ड्यूटी रूम नर्स ड्यूटी रूम, फीमेल इमरजेंसी वार्ड ,

डॉक्टर रूम, एक्स-रे, चार बेड का क्रिटिकल वार्ड अल्ट्रासाउंड रूम, पैथोलॉजी, अस्पताल स्टाफ रूम, नर्स स्टेशन और ड्यूटी रूम, डॉक्टर ड्यूटी रूम, अस्पताल स्टाफ रूम, 12 बेड जनरल वार्ड थर्ड फ्लोर-योग एंड नेचुरोपैथी प्रैक्टिकल रूम, लेबर रूम, सहित अन्य वार्ड बनाए गए हैं।
