प्रशासन ने सरकारी भूमि से हटाया अतिक्रमण

प्रशासन ने सरकारी भूमि से हटाया अतिक्रमण

सीओ के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल थे तैनात

जेटी न्यूज/मधुबनी

हरलाखी थाना क्षेत्र के दिघीया गांव में सरकारी जमीन से प्रशासन ने अतिक्रमण खाली करवा दिया है। दरअसल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के आदेश का अनुपालन करते हुए मजिस्ट्रेट के रूप में हरलाखी सीओ सौरभ कुमार व अंचल के राजस्व अधिकारी नीलेश कुमार शुक्ला के नेतृत्व में हरलाखी थानाध्यक्ष अनोज कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ दिघीया गांव पहुंची, जहां ग्रामीण देव नारायण यादव एवं राम स्नेही यादव के द्वारा सरकारी जमीन को किए गए अतिक्रमण को खाली करवाया गया.

मौके पर एसआई उपेन्द्र प्रसाद, एएसआई ध्यानी पासवान, अबुल कलाम एजाज व भारी संख्या में महिला पुलिस व खिरहर थाना की पुलिस के साथ साथ मधुबनी से भी पुलिस बल मौजूद थे. इस बाबत अंचलाधिकारी सौरभ कुमार ने बताया कि मामले की अतिक्रमण वाद चल रहा था एस पीजीआरओ के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी है.

Related Articles

Back to top button