फोकानिया और मोलवी की परीक्षा हुई शुरू कुल जिले में बनाए गए 21 परीक्षा केंद्र

फोकानिया और मोलवी की परीक्षा हुई शुरू कुल जिले में बनाए गए 21 परीक्षा केंद्र

जे टी न्यूज़, मधुबनी(राजू प्रसाद) : जिले के 21 परीक्षा केंद्रों पर फोकानिया और मोलवी की परीक्षा शुरू हो गयी । डीईओ राजेश कुमार ने कहा कि सभी केंद्राधीक्षकों को परीक्षा का संचालन कदाचारमुक्त एव शांतिपूर्ण वातावरण में कराने का निर्देश दिया जा चुका है।

इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वाटसन प्लस टू, शिवगंगा बालिका प्लस टू,सूडी स्कूल, मदरसा अहमदिया मोमिन टोल, प्लस टू उच्च विद्यालय जितवारपुर,प्लस टू उच्च विद्यालय रामपट्‌टी, प्लस टू उच्च विद्यालय शंभूआड,,

मदरसा इस्लाहुल मोमिन टोल, एसके प्लस टू उच्च विद्यालय, मदरसा इस्लामिया राघोनगर, एमपीटी प्लस टू उच्च विद्यालय झंझारपुर, केजरीवाल प्लस टू उच्च विद्यालय झंझारपुर, प्लस टू

उ वि बरही फुलपरास, मध्य विद्यालय दुल्लीपट्‌टी, प्लस टू उवि नरैहिया, प्लस टू उवि जयनगर सहित कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। और फोकनिया व मौलवी की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हो रही है।

वहीं दूसरी और सरकारी स्कूलों में मासिक परीक्षा को लेकर भी तैयारियां जारी है। वाटसन स्कूल में परीक्षा से सम्बंधित सामग्री जिला को उपलब्ध करवा दी गयी है।

Related Articles

Back to top button