विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज युवा महोत्सव ‘ कल्चरल कार्निवल 2023-24’ का समापन सह पुरुस्कार वितरण समारोह
विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज युवा महोत्सव ‘ कल्चरल कार्निवल 2023-24’ का समापन सह पुरुस्कार वितरण समारोह

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: महिला कॉलेज, समस्तीपुर में चल रहे ल. ना. विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज युवा महोत्सव ‘ कल्चरल कार्निवल 2023-24’ का समापन सह पुरुस्कार वितरण समारोह हुआ।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि विश्व विद्यालय खेल एवं संस्कृति पदाधिकारी प्रो अजय नाथ झा विशिष्ट अतिथि डा अमृत कुमार झा और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मनीष राज थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा ने किया। 27 विधा में सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

ओवरऑल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एमएलएसएम कॉलेज, दरभंगा को प्रथम स्थान, जीडी कॉलेज,

बेगूसराय को द्वितीय स्थान और सीएम कॉलेज, दरभंगा तृतीय स्थान से पुरस्कृत किया गया।

सभी निर्णायक मंडल और टोली प्रबंधक को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इससे पूर्व अंतिम दिन रंगोली, माइम और मिमिक्री प्रतियोगिता भी हुआ जिसमें जी डी कॉलेज, बेगूसराय,

वीमेंस कॉलेज, समस्तीपुर, बीआरबी कॉलेज, समस्तीपुर , सी एम कॉलेज, दरभंगा के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

मंच का संचालन प्रो सोनी सलोनी ने किया।

इस अवसर पर डॉ विजय कुमार गुप्ता, डॉ नीतिका सिंह, डॉ अरुण कुमार कर्ण,

फरहत जबीन डॉ नेहा कुमारी जयसवाल, सुरेश साह, डा स्मिता कुमारी, डा सरस्वती कुमारी, डॉ संगीता ,

डॉ कुमारी माधवी, डा कुमारी शबनम, सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर उपस्थित थे।

म्यूजिक

