मंडल रेल कटिहार ने गणतंत्र दिवस समारोह काफी धूमधाम से मनाया

मंडल रेल कटिहार ने गणतंत्र दिवस समारोह काफी धूमधाम से मनाया

जे टी न्यूज, कटिहार(प्रवीण कुमार ): रेल मंडल में भी 75 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह काफी धूमधाम से आयोजित हुआ । सर्वप्रथम मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित रेलवे मैदान में डीआरएम सुरेंद्र कुमार द्वारा झंडातोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई। मौके पर डीआरएम सुरेंद्र कुमार द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। वहीं इस अवसर पर आरपीएफ और स्काऊट एंड गाइड के जवानों द्वारा हर वर्ष के भांति शानदार परेड प्रस्तुत किया गया।

 

आयोजित कार्यक्रम मे रेलवे के कलाकारों द्वारा कई तरह के देशभक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुक्त किया गया। समारोह के दौरान डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने सभी रेलकर्मियों के साथ कटिहार वासियों को शुभकामना भी दिया।

 

वही इस बार रेल प्रशासन द्वारा बेहतर और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चयनित लगभग ढाई सौ से अधिक लोगो को व्यक्तिगत व ग्रुप अवार्ड से सम्मानित करते हुए पुरस्कृत भी किया गया। जिसमे आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार, सीपीडीएस के प्रभारी सैयद अहसान अली, सीआरएस मोहन लाल गुप्ता, सीआरएस मुकेश कुमार आदि शामिल है।

इसके अलावा डीआरएम श्री कुमार द्वारा रेलवे महिला समिति द्वारा संचालित सिल्वर बेल्स प्राइमरी स्कूल और गौशाला स्थित कोशी गोल्फ मैदान में भी झंडोतोलन किया गया।

मौके पर डीआरएम सुरेंद्र कुमार के साथ एडीआरएम चौधरी विजय कुमार, आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह, सीनियर डीपीओ अतुल कुमार मिश्रा सहित रेलवे महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती मिता कुमार , सचिव वैदीजा मिश्रा सहित सभी रेल अधिकारियों के साथ सभी यूनियन के पधाधिकारी व प्रतिनिधिगण और सैकड़ो की संख्या में रेलकर्मी आदि मौजूद थे।

वही रेल एसपी आवास, कार्यालय और पुलिस लाइन में रेल एस पी डॉक्टर संजय भारती द्वारा झंडोतोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई। इस अवसर पर रेल पुलिस के जवानों ने शानदार परेड प्रस्तुत किया। रेल एसपी डॉक्टर संजय भारती ने सभी को गणतंत्र दिवस पर बधाई और शुभकामना दिया। मौके पर रेल एसपी श्री भारती के साथ ए एस पी कुंदन कुमार, इंस्पेक्टर, सार्जेंट मेजर, रेल थाना प्रभारी मोहम्मद इमरान आलम सहित सैकड़ो रेल पुलिस के पदाधिकारी और जवान मौजूद थे।

कटिहार स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक संजीत कुमार ठाकुर द्वारा झंडोतोलन किया गया और हर वर्ष के भांति इस बार भी अपने अलग अंदाज में रेलवे ट्रैक पर पटाखा फोड़ते हुए तिरंगे को सलामी दी गई। मौके पर ऑपरेटिंग और वाणिज्य विभाग के कई रेल अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।

रेलवे स्कॉट एंड गाइड कार्यालय में एडीआरएम चौधरी विजय कुमार और सीनियर डीपीओ अतुल कुमार मिश्रा द्वारा अलग-अलग झंडो तोलन किया गया। रेलवे ओटीपारा आरपीएफ सी कंपनी स्थित रेलवे मैदान में आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह द्वारा झंडा तोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई। वही आरपीएफ पोस्ट कटिहार में आरपीएफ पोस्ट कमांडर राकेश कुमार द्वारा, रेलवे सीनियर इंस्टीट्यूट कटिहार में अध्यक्ष सह सीनियर डीपीओ अतुल कुमार मिश्रा द्वारा , रेल थाना में थाना प्रभारी मो इमरान आलम द्वारा झंडा फहराया गया।

इस अवसर पर रेलवे महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती मीता कुमार के नेतृत्व में महिला समिति द्वारा स्थानीय रेलवे अस्पताल में भर्ती 33 मरीजों के बीच फल के किट का वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button