गांधी का हत्यारा ही आज गांधी के लिए पुष्पांजली अर्पित करते दिखें: मिथिलेश
गांधी का हत्यारा ही आज गांधी के लिए पुष्पांजली अर्पित करते दिखें: मिथिलेश

जे टी न्यूज़, मधुबनी : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मधुबनी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकजुटता एवं सद्भावना दिवस मनाया गया । पार्टी का राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत मधुबनी रेलवे स्टेशन अवस्थित महात्मा गांधी के स्मारक पर मल्यार्पण करते हुए जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा आज के दिन को शहीद दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जा रहा है ।

लेकिन दुख की बात है की गांधी का हत्यारा ही आज गांधी जी के लिए पुष्पांजली अर्पित करते हुए देखे जाते है । आज़ादी मिलने के बाद जो लोग इस आजादी को अधूरी आजादी का नारा दे रहे थे वही लोग सांप्रदायिक उन्माद फैलाकर आज देश की गद्दी पर बैठे है

और भारतीय संविधान को प्रभावित करते हुए उसे बदलने की साजिश करने में लगे हुए है । शहीदों के नाम सौदेबाजी की जा रही है। शहीद भगत सिंह , रामप्रसाद बिस्मिल, असफकुल्लाह खान,राजगुरु,

सुखदेव सहित देश के अमर जवानों की शहादत को बदनाम करने के लिए बीजेपी आर एस एस, के लोग पूंजीपतियों के हाथों देश को गुलाम बनाने में लगे हुए है। महात्मा गांधी को पुष्पांजली देने वालों में पार्टी राज्य परिषद सदस्य लक्ष्मण चौधरी ,

राकेश कुमार पांडेय , रामनारायण यादव ,सूर्यनारायण महतो , कृपानंद आजाद , मनोज मिश्र , मोतीलाल शर्मा , हरिनाथ यादव , शिवनारायण यादव ,बैद्यनाथ महतो , राजेंद्र मिश्र ने कहा आर एस एस के लोगों ने ही महात्मा गांधी की हत्या की थी लेकिन दुखद बात यह है की वही लोग एक तरफ गोडसे का स्मारक बनाने का वकालत करते है और दूसरी ओर महात्मा गांधी का पूजा करते है ।

वक्ताओं ने कहां केंद्र सरकार ईडी, इनकम टैक्स जैसी एजेंसी के द्वारा बीजेपी का सम्राज्य विस्तार योजना चलाया जा रहा है उसी का परिणाम है की आज तीसरे बार बिहार के मुख्यमंत्री को उसी एजेंसी का डर दिखा कर बीजेपी फिर से बिहार सरकार के साथ जुड़ गई है

। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के इस निर्णय के लिए वक्ताओं ने तीव्र भर्त्सना की है । महात्मा गांधी के शहादत दिवस को राष्ट्रीय एकजुटता एवं सद्भावना दिवस के रूप में मनाते हुए भारतीय संविधान एवं भारत के आजादी की रक्षा का संकल्प लिया गया साथ ही आगामी आम चुनाव 2024 में देश की सत्ता से वैसी ताकतों को हटाने का संकल्प लिया गया ।

