चार वर्षीय स्नातक कोर्स करने वाले विद्यार्थी को भी मिलेगा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ

चार वर्षीय स्नातक कोर्स करने वाले विद्यार्थी को भी मिलेगा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ

जे टी न्यूज, अररिया:

स्नातक कोर्स जो पूर्व में 3 वर्षीय था वर्तमान में नई शिक्षा निति के तहत चार वर्षीय कर दिया गया है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट योजना के तहत तीन वर्षीय समान्य कोर्स बी०ए०, बी०एस०सी०, बी० कॉम,

में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को लाभ दिया जा रहा था एवं चार वर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकित छात्र-छात्राएं इस योजना के लाभ से वंचित थे। वर्तमान में शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा निदेश दिया गया है

कि अब चार वर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकित छात्र-छात्राओं को भी बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्डजी योजना का लाभ दिया जायेगा।

ज्ञात हो कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा उच्च शिक्षा एवं तकनिकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए चार लाख तक की शिक्षा ऋण जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, अररिया के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है,

जिसमें विद्यार्थियों को कॉलेज शुल्क, हॉस्टल शुल्क, यदि विद्यार्थी कॉलज से बाहर रहते है तो उन्हे रहने एवं खाने की राशि, स्टेशनरी के लिए राशि अगर विद्यार्थी तकनीकी शिक्षा में अध्ययनरत है तो लेपटॉप की राशि विद्यार्थियों को प्रदान की जा रही है।

ताकि कोई भी छात्र छात्राएँ राशि के अभाव में उच्च शिक्षा ग्रहण करने से वंचित नहीं रह जाय। यह जानकारी गजेन्द्र कुमार, प्रबंधक, जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, अररिया के द्वारा दिया गया।

Related Articles

Back to top button