धरोहर विरासत बचाओ – देश बचाओ अभियान का बैठक आयोजित लिये गए कई निर्णय

धरोहर विरासत बचाओ – देश बचाओ अभियान का बैठक आयोजित लिये गए कई निर्णय

पटना संग्रहालय को बचाने हेतु 6 फरवरी को पटना में आहूत आंदोलन में खगड़िया से 15 समाजसेवी लेंगे भाग

 

16 फरवरी को डीएम के सामने किसान मजदूर – ट्रेड यूनियन के द्वारा किया जाएगा देशव्यापी धरना प्रदर्शन सभा

 

जे टी न्यूज, खगड़िया: देश बचाओ अभियान का बैठक सदर अस्पताल चौक अवस्थित संपर्क कार्यालय में हुआ, जिसकी अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया।

बैठक में 6 फरवरी 2024 को पटना पुराना संग्रहालय को बचाने हेतु धरना प्रदर्शन सभा में खगड़िया से 15 सामाजिक कार्यकर्ता भाग लेने, 16 फरवरी 2024 को संयुक्त किसान मोर्चा व ट्रेड यूनियन के देशव्यापी हड़ताल आह्वान पर जिलाधिकारी के समक्ष आहूत धरना प्रदर्शन सभा में अधिक संख्या में भाग लेने,

मानसी में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शीर्ष किसान नेता कक्का जी के आगमन पर विशाल किसान सभा का आयोजन करने, छात्र नौजवान मजदूर किसान महिला आमजन विरोधी केंद्रीय बजट के विरोध में धरना प्रदर्शन सभा करने तथा इंटर की परीक्षा में प्रथम दिन बड़ी संख्या में अनुपस्थित वंचित छात्र-छात्राएं पूरे बिहार में हजारों छात्र तथा खगड़िया में लगभग 500 छात्र को पुनः परीक्षा लेने,

 

डीएम के समक्ष विगत एक सप्ताह से अनशन पर बैठे जितेंद्र कुमार का मांग पूरा करने, 52 कोठारी 53 द्वारा का जीर्णोद्धार करने एवं जिले में सभी विरासत धरोहर को संरक्षण संवर्धन एवं सर्वांगीण विकास करने का निर्णय लिया गया।

 

बैठक में देश बचाओ अभियान के महासचिव उमेश ठाकुर, संयोजक मधुबाला सचिव धर्मेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष कालेश्वर ठाकुर, संयुक्त सचिव गुड्डू ठाकुर, उपाध्यक्ष डॉ कमल किशोर यादव , मुरली कुमार, लाल मुनी सदा, दिनेश शाह, चंद्रहास यादव, तितली भारती, राम सुचित पासवान, गायत्री देवी, मुन्ना रजक आदि ने भाग लिया।

इधर, धरोहर विरासत बचाओ अभियान के आहूत आंदोलन को वासुदेव विधाता, रंजीत कुमार, मनोज मिश्रा, राहुल कुमार, विजय सिंह, बिप्लब रणधीर,

 

संजय गुप्ता, गौतम गुप्ता, अमरेश यादव, प्रफुल्ल चंद्र घोष आदि दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समर्थन किया है एवं आंदोलन तेज करने पर बल दिया।

Related Articles

Back to top button