जयनगर स्टेशन के प्लेटफार्म 1 का खराब ट्रेक को बदला गया

जयनगर स्टेशन के प्लेटफार्म 1 का खराब ट्रेक को बदला गया

कई घंटे प्लेटफार्म 1 पर आवागमन ब्लॉक रहा

 

जे टी न्यूज़, जयनगर :

जयनगर स्टेशन के प्लेटफार्म 1 का खराब ट्रेक को बदला गया। शनिवार को पीडब्लूआई रम्भु के नेतृत्व में प्लेटफार्म एक स्थित करीब एक दर्जन खराब पटरी को हटाकर नया पटरी लगाया गया।

कार्य के कारण स्टेशन का प्लेटफार्म 1 पर कई घंटे तक ट्रेनो का ठहराव तथा परिचालन ठप रहा है। तथा इसके बदले प्लेटफार्म 2 या 3 व 4 से ट्रेनो का परिचालन व ठहराव किया गया।

बता दें कि प्लेटफार्म एक स्थित ट्रेक के कई पटरी घीसकर खराब हो गये थे। जिसे वरीय अधिकारी के निर्देश के आलोक में बदला गया।

ताकि परिचालन सुरक्षित व सुलभ हो सके। स्टेशन अधीक्षक रमेशचन्द्र दास ने बताया कि करीब दो घंटे प्लेटफार्म 1 बिजी रहने के कारण प्लेटफार्म से ट्रेनो का आवागमन कराया गया।

Related Articles

Back to top button