पुलिस और एसएसबी की कार्रवाई में 120 किलो गांजा जप्त
पुलिस और एसएसबी की कार्रवाई में 120 किलो गांजा जप्त

जे टी न्यूज, अररिया:
जिले के फुलकाहा थाना क्षेत्र से जहां गांजा बरामद की सूचना मिली है वहीं बरदाहा पुलिस के हत्थे एक अभियुक्त की गिरफ्तारी होने की जानकारी मिली है। प्राप्त सूचनानुसार फुलकाहा थाना पुलिस एवं एस एस बी द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त छापेमारी कर 120 किलो गांजा जप्त किए जाने की पुष्टि हुई तो
बरदाहा थाना पुलिस द्वारा बरदाहा थाना कांड संख्या-04/24, दिनांक-15/02/24, धारा- 37(c) के अभियुक्त जगदीप मंडल को गिरफ्तार किया गया है।


