जन संपर्क यात्रा के दौरान राजद कैंडिडेट पूर्व मंत्री शाहनवाज आलम को देखने उमड़ी भीड़ नॉन – पॉलिटिकल जनता की आवाज थी “वोट तै ई बेर एकरे देवय”

जन संपर्क यात्रा के दौरान राजद कैंडिडेट पूर्व मंत्री शाहनवाज आलम को देखने उमड़ी भीड़

नॉन – पॉलिटिकल जनता की आवाज थी “वोट तै ई बेर एकरे देवय”

अररिया।

 

राजद का सिंबल लेकर पटना से लौट रहे आर जे डी प्रत्याशी शाहनवाज आलम का अररिया जिला सीमा प्रवेश करने के बाद हीं जहां महा गठबंधन से जुड़े साथियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया वहीं उनका दीदार पाने लोगों की रास्ते में भीड़ उमड़ी रही। विभिन्न चौक चौराहों पर फूलों का माला उन्हें गले में डाल जिंदाबाद के नारे लगे।


शाहनवाज़ आलम के जनसम्पर्क यात्रा के पहले ही दिन उमड़ी भीड़, एमपी राजनीति की पहली पारी की शुरुआत के दौरान मिल रही अपार स्नेह एक सुखद क्षण का आभास लोगों को मिल रहा था।
जात – पात , धर्म जैसे तमाम बंधनों को तोड़ कर शाहनवाज़ आलम के एक झलक पाने और शाहनवाज़ आलम को आशीर्वाद,दुआ देने के लिए लालायित दिख रहे लोग अपार भीड़ का हिस्सा बने अधिसंख्य आम जनता नॉन – पॉलिटिकल जनता कह रही थी कि” वोट तै ई बेर हर हाल में ऐकरे देवय।”

Related Articles

Back to top button