मंज़र खान के फर्म हाऊस पुलहा पहुंचे युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव
मंज़र खान के फर्म हाऊस पुलहा पहुंचे युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव
26 फरवरी को “जन विश्वास यात्रा ” के दौरान अररिया यादव कॉलेज मैदान में होना है नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कार्यक्रम
कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने किया हरदिल अजीज युवा नेता जनाब मंज़र खान से गुफ्तगू

जे टी न्यूज, पुलहा/नरपतगंज:
भाई मंज़र खान के फर्म हाऊस पुलहा पहुंचे आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव के करीबी भोला यादव, मंत्री इसराइल मंसूरी विधायक डॉ रामानुज प्रसाद
नरपतगंज ।
बिहार की उम्मीद और भरोसा, सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी द्वारा 20 फरवरी से बिहार में “जन विश्वास यात्रा ” की शुरुआत की जा रही है । उसी कड़ी में तेजस्वी यादव के 26 फरवरी कोजिला मुख्यालय फोर लेन पर अवस्थित अररिया यादव डिग्री कॉलेज के मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित और हाईटेक व्यवस्था, तैयारियों का जायज़ा लेने 09 अररिया संसदीय क्षेत्र के उभड़ते सितारे बेवाक बोल के धनी युवा राजद नेता जनाब मंजर खान के फर्म हाऊस नरपतगंज प्रखंड के पुलहा पहुंचे बिहार प्रदेश युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव।
कार्यक्रम के पूर्व तैयारियों एवं सफलता पर विमर्श करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष श्री यादव ने जनाब मंजर खान से मिला। बारीकियों से अपनी विचार का साझा उनसे किया। गुफ्तगू भी हुई ।

नेता प्रतिपक्ष की सभा में उमड़ेगी
श्रोताओं की भीड़: मंज़र खान
युवा राजद नेता जनाब मंजर खान ने कहा कि कुर्सी कुमार के पलट जाने से नेता प्रतिपक्ष का पहली बार अररिया दौरा हुआ है। सीमांचल में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ेगी। सभी बिहार के भविष्य को सुनने आएंगे।
*कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना*
लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने हीं वाला है। अररिया संसदीय क्षेत्र अल्पसंख्यक बहुल ईलाका है। राजद अल्पसंख्यक को हीं चुनाव लड़ाएगा। माय समीकरण से हीं यहां पार्टी जीतती है। वैसे राजद ए टू जेड की पार्टी है। ऐसे में सभी मामले में सम्पन्न हर दिल अजीज युवा राजद नेता जनाब मंज़र खान पर भी पार्टी की नजर है ऐसे में स्वच्छ छवि, कर्मठ, उम्दा व्यक्तित्व, वरीय समाजसेवी मंजर खान को राजद टिकट दे दे तो भारी बहुमत से भाजपा की यह सीट छीन कर जीत दर्ज करने में कोई बड़ी मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी

बता दें कि जनाब मंजर खान की एक अलग पहचान है। कॉरपोरेट जगत हो,राजनीतिक क्षेत्र, आई टी क्षेत्र हो या धन बल सभी मामले में इनकी जबरदस्त पैठ तो है हीं समाज में कुछ कर गुजरने की खवाइश वे रखते हैं। लोगों की खिदमत करना हीं वे अपनी दिनचर्या में शामिल किए हुए हैं। बहरहाल जो हो भाई मंजर के फर्म हाऊस पुलहा गांव में पिछले दिनों राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दाहिना हाथ रहे बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष भोला बाबू,मंत्री इसराइल मंसूरी विधायक डॉ रामानुज प्रसाद एवम राजद परिवार अररिया के कार्यकर्ताओं, पदाधारियों का उनके यहां पहुंचना इलाका में चर्चा का विषय बना । तेजस्वी यादव के “जन विश्वास यात्रा ” को लेकर युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव का उनके फर्म हाऊस आना को लेकर भी लोग कई तरह के कयास लगा रहे हैं।
बहरहाल जो हो युवा दिलों के धड़कन भाई मंजर खान की प्रबल दावेदारी चर्चा में पहले से है हीं थी राजद के वरीय नेता का उनके यहां आना “कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना”को दर्शा रहा है।
इस मौके पर जिला युवा राजद मो बशीरउद्दीन, पूर्व जिलाध्यक्ष विश्वमोहन यादव, वरीय समाजसेवी पवन रजक, सरपंच तुलानंद यादव, प्रखंड राजद अध्यक्ष धनंजय यादव, मो. इरशाद, सुभाष यादव, वेणु गोपाल अग्रवाल, मुफ्ती दिलशाद अहमद, परवेज आलम, खुदसर आलम, मो सलीम, अमोद पाठक, दिलीप पासवान, मौलाना ताहिर, कारी तौहीद, मो रजी, मो सहरुल, मो सईद, त्रिभुवन यादव, बेचन यादव, कमल किशोर यादव, विपीन मेहता, प्रहलाद मेहता आदि मौजूद थे।

फ्रेंड्स ऑफ मंज़र की टीम ने सभी आगत अतिथियों को मिथिला का सुरुचि भोजन कराया। इधर फर्म हाऊस पुलहा में प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव को पुष्प गुच्छ एवम शॉल ओढ़ा कर मंज़र भाई ने स्वागत किया।


