तेजस्वी यादव का नारा सबको मिले नौकरी, स्वरोजगार, सम्मान:- शशि सिंह यादव
तेजस्वी यादव का नारा सबको मिले नौकरी, स्वरोजगार, सम्मान:- शशि सिंह यादव

जे टी न्यूज, वैशाली: जिला वैशाली के प्रखंड भगवानपुर अड्डा चौक पर राजद का बैठक सभा का आयोजन राजद के जिला अध्यक्ष (आपदा प्रकोष्ठ) यदुवंश राय के अध्यक्षता में हुआ सभा का उद्देश्य 25 फरवरी को जनविश्वास यात्रा सभा महुआ स्थित गांधी मैदान में राजद के विकासवादी नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री के रैली को सफल बनाने हेतु किया गया।

सभा को संबोधन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजद आपदा प्रकोष्ठ पी .के. चौधरी ने कहा कि हम सभी राजद परिवार के सदस्यों व जनतागण से अपील है कि 25 फरवरी को महुआ गांधी मैदान को जनता से पाट दे ताकि सभा सफल हो।
राजद प्रदेश सचिव (पंचायती राज )शशि भूषण कुमार उर्फ शशि सिंह यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव जी मात्र 17 महीना में बिहार को विकसित करने का काम किया, लाखों लोगों को नौकरी व लाखों लोगों को रोजगार देने का काम किया आशा ,आंगनबाड़ी, विकास मित्र, तालीम मरकज, उत्थान केंद्र, सहित अन्य विभाग सभी को मानदेय बढ़ाने का काम किया तेजस्वी जी का नारा “सबको मिले नौकरी -रोजगार व सम्मान “शशि सिंह यादव ने जनता राजद के कार्यकर्तागण -नेतागण से अपील किए की 25 फरवरी को सुबह महुआ गांधी मैदान को जनता गण से खचाखच भर दे ताकि तेजस्वी जी का मनोबल लाखों गुना बढ़े व बिहार के जनतागण के हित में और अधिक कार्य व विकसित बिहार बनाएं।

सभा में जिला उपाध्यक्ष उमेश दास ,जिला उपाध्यक्ष शत्रुघ्न लोहिया ,जिला महासचिव शिवकुमार कुशवाहा ,प्रखंड अध्यक्ष (आपदा महिला प्रकोष्ठ )निभा देवी ,पूनम देवी ,प्रोफेसर राजमणि देवी, ललन कुमार, मुकेश पासवान ,सतीश पासवान, धीरज दास ,रामदयाल दास ,उमेश पासवान ,नीलम देवी, चंद्रकेत यादव, अलोक कुशवाहा, शिवजी पासवान, मोहम्मद आजाद ,तेज नारायण, सहित सैकड़ो नेतागण उपस्थित थे।

