कर्पुरी ग्राम में 24 करोड की लागत से बनेगा आरओबी सांसद ने किया शिलान्यास

कर्पुरी ग्राम में 24 करोड की लागत से बनेगा आरओबी सांसद ने किया शिलान्यास

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: जननायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की धरती कर्पूरी ग्राम रेल्वे स्टेशन के निकट आरओबी की चिर प्रतिक्षित मांग रास सांसद रामनाथ ठाकुर की मैराथन कोशिश के बाद पूरी होती नजर आ रही है। इस क्रम में मंगलवार को स्टेशन के निकट पुल निर्माण को लेकर समारोहपूर्वक शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर सबसे पहले स्टेशन डायरेक्टर मनोज कुमार ने राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, पुर्व विधायक विद्यासागर निषाद, जदयू नेत्री शकुन्तला वर्मा, उप महापौर राम बालक पासवान, भाजपा नेता राम सुमिरन सिंह, मनोज गुप्ता, बनारसी ठाकुर, जीकेपी इंटर खंड के प्राचार्यों डॉक्टर स्नेहा, जीकेपी डिग्री काॅलेज की प्राचार्य विद्यासागर ठाकुर, मो मुराद, मो एबाद, राजीव सिंह, आदि का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। तदुपरान्त सांसद श्री ठाकुर सहित आगत अतिथियों ने षिलान्यास किया।

 

इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने श्री ठाकुर के इस प्रयास के फलीभूत होने केलिए बधाई और शुभकामना देते हुए उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की। वहीं अपने संबोधन में रास सांसद ने बताया कि यह पुल इस क्षेत्र के लोगों की मांग ही नहीं एक अनिवार्य आवष्यकता थी। गांव के लोगों और स्वास्थ्य केन्द्र, मिड्ल स्कूल, हाई स्कूल, काॅलेज के बीच रेलवे गुमटी होने से काफी परेशानी हो रही थी। कई बार गुमटी बंद होने के कारण शिक्षक व छात्र-छात्राओं को विद्यालय समय से पहुंचने में परेशानी हो रही थी तो मरीजों को समय से चिकित्सा केन्द्र पर पहुचना दूभर हो जाता है।

श्री ठाकुर ने कहा कि करीब 24 करोड की लागत से बनने वाला यह पुल करीब दो साल में बन कर तैयार होगा। मैं इसकेलिए रेल मंत्री जी और रेलवे प्रषासन को आभार सहित धन्यवाद देता हुं कि उन्होंने कर्पूरी ग्राम के लोगों और छात्रों की परेशानी को महसूस किया और आरओबी निर्माण का मार्ग प्रषस्त किया। मौके पर मो नूरूल इस्लाम अशरफ, डाॅ अमित कुमार मुन्ना, धीरेन्द्र कुमार धीरज एसीएम शैलेन्द्र कुमार, डीसीआई नीरज कुमार पाण्डेय, गोपाल मिश्र, विमलेन्दु झा सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button