समस्तीपुर में रिलायंस ज्वेलरी शो रूम से डेढ़ करोड़ से ज्यादा के आभूषण की लूट पुलिस महकमे में हड़कंप
समस्तीपुर में रिलायंस ज्वेलरी शो रूम से डेढ़ करोड़ से ज्यादा के आभूषण की लूट पुलिस महकमे में हड़कंप

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: समस्तीपुर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां रिलायंस ज्वेलरी शॉप के शोरूम में हथियारबंद अपराधियों ने डेढ़ करोड़ से ज्यादा के आभूषण लूट लिया और मौके से फरार हो गये। यह पूरा घटना समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलर्स शोरूम का है जहां नकाबपोश अपराधियों ने भीषण लूट की घटना को अंजाम दिया है।

घटना बुधवार की देर शाम करीब आठ बजे की है जब शोरूम बन्द हो रहा था इसी बीच 6 से 7 की संख्या में आए नकाबपोश अपराधी हथियार लहराते शोरूम के अंदर घुस गए और करीब 20 मिनट तक सभी कर्मियों को हथियार के नोक पर लेकर कीमती आभूषण लूट लिया। लूट का विरोध करने वाले कर्मियों के साथ मारपीट भी की गई जिस कारण कुछ कर्मियों को गहरी चोट भी आई है।

लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी इतने भीड़भाड़ वाले सड़क से आराम से निकल गए। सरेआम हुई इस घटना से व्यवसायियों में खासा नाराजगी और आक्रोश देखी जा रही है। आसपास के लोग दहशत में आ गए है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। एएसपी संजय पांडे ने बताया कि करीब डेढ़ करोड़ की लूट की जानकारी मिली है हालांकि उन्होंने कहा कि पूरी तरह रकम का आंकलन नही हो सका है आकलन के बाद ही सही रकम की जानकारी मिल सकती है।उन्होंने दावा किया है कि शोरूम में लगा सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित है जिसके आधार पर अपराधियो की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।उन्होंने दावा किया कि जल्द ही लुटे गए आभूषण की बरामदगी कर ली जाएगी।
