जिला महासचिव मोo परवेज आलम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को निशाने पर लिया

जिला महासचिव मोo परवेज आलम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को निशाने पर लिया


जे टी न्यूज, समस्तीपुर:
पीएम मोदी के ‘मुजरा’ वाले बयान से विपक्षी गठबंधन के नेता भड़क गए है । राजद और जिला महासचिव मोo परवेज आलम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अब थक चुके हैं, बीमार हैं, उन्हें इलाज की जरूरत है। मछली’, मटन, मंगलसूत्र और ‘मुजरा’… क्या यह एक पीएम की भाषा है? प्रधानमंत्री की भाषा बेहद आश्चर्यजनक व निंदनीय है l

Related Articles

Back to top button