प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार की अध्यक्षता में देश रत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाया गया

प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार की अध्यक्षता में देश रत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाया गया


जे टी न्यूज, समस्तीपुर : प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरुखी में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार की अध्यक्षता में देश रत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाया गया।कार्यक्रम का संचालन छात्रा पूजा कुमारी ने किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद एक महान शिक्षाविद, प्रखर राजनेता, उत्कट भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,चिंतक,लेखक,बैरिस्टर,भारतीय संविधान सभा के अध्यक्ष एवं राष्ट्र के प्रथम राष्ट्रपति थे।उनके जीवन से सबों को प्रेरणा लेने की जरूरत है।

इस अवसर पर छात्रा वंदना कुमारी, अंजनी कुमारी, तनीक्षा कुमारी,परिधि कुमारी,नयनसी कश्यप,सोफिया आजमी,छात्र कुणाल कुमार, अमन कुमार, शिक्षिका कंचन कुमारी, किरण कुमारी, विमला कुमारी, इंदिरा कुमारी, विभा कुमारी, शिक्षक यशवंत चौधरी, शिव शंकर प्रसाद,मो.अजमल हुसैनआदि ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।अंत में शिक्षक संजीव कुमार झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएँ,छात्र छात्राओं ने सहयोग कर समारोह को सफल बनाया।

Related Articles

Back to top button