अनुमंडल पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह की बड़ी कार्रवाई ड्रोन कैमरे से निगरानी कर आठ ट्रक व एक ट्रैक्टर को दबोचा
अनुमंडल पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह की बड़ी कार्रवाई ड्रोन कैमरे से निगरानी कर आठ ट्रक व एक ट्रैक्टर को दबोचा

जे टी न्यूज़, करगहर(रोहतास) : जिला रोहतास के डेहरी अनुमंडल पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने बड़ी कार्रवाई किया है। ड्रोन कैमरे से निगरानी कर 8 ट्रक 1 ट्रैक्टर को धर दबोचा। ज्ञात हो कि अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उत्पाद विभाग खनन विभाग की टीम के द्वारा 28/2/2024 को रात्रि में पूरी तैयारी के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की गई। डेहरी अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी के दौरान ड्रोन कैमरे का भी प्रयोग किया गया। ओवरलोडेड बिना नंबर प्लेट एवं बिना ढके वाहन होने के कारण आठ ट्रक व ट्रैक्टर को धर दबोचा। ट्रैकों पर खनन एवं परिवहन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत जप्त करते हुए अग्रेतर कानूनी कार्रवाई किया जा रहा है।

वही एक ट्रैक्टर को अवैध खनन में संलिप्त होने के कारण जप्त किया गया। छापामारी अभियान में डेहरी नगर इंद्रपुरी डालमिया नगर दरिहट एवं डेहरी मुफस्सिल थाना की टीम भी शामिल थी। साथ ही पुलिस पदाधिकारी के द्वारा इस संदर्भ में स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि किसी भी सूरत पर ओवरलोडेड बालू लदे वाहनों का परिचालन एवं अवैध शराब का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही ऐसी कार्रवाई बालू माफियाओं एवं शराब माफियाओं के प्रति निरंतर युद्ध स्तर पर जारी रहेगा।




