गांव टोलों तक पहुंच : जनविश्वास रैली में शामिल होने का न्योता बांट रहें हैं आसिफ़ अहमद

गांव टोलों तक पहुंच : जनविश्वास रैली में शामिल होने का न्योता बांट रहें हैं आसिफ़ अहमद
राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की बैठक में रैली की सफ़लता को लेकर बनी ठोस रणनीति

जे टी न्यूज़, मधुबनी (विष्णुदेव सिंह यादव) : आगामी 3 मार्च को पटना में राजद की जन विश्वास महारैली को लेकर तैयारी जोरों पर जारी हैं। इसी कड़ी में प्रखंड के नाहस खंगरैटा स्थित विजय कॉम्प्लेक्स प्रांगण में राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की बैठक जिला सचिव सह प्रवक्ता विजय चंद्र घोष की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जन विश्वास महारैला में अधिक से अधिक संख्या में जिले के राजद कार्यकर्ताओं की भागेदारी पर चर्चा व रणनीति तय किया गया। वहीं बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विष्णुदेव सिंह यादव ने कहा कि जन विश्वास महारैली की तैयारी के लिए जिले के सभी प्रखंडों में एक एक प्रभारी की नियुक्ति की गई हैं।

ताकि जिले भर के गांव टोलो कस्बों से कार्यकर्ता व आम मजदूर युवा किसान बड़ी संख्या में पटना कूच करें। जिलाध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि सांसद डॉ फैयाज अहमद के नेतृृत्व में मिथिलांचल भर के पूराने नए समाजवादी नेताओं व कार्यकर्ताओ से संपर्क साधा जा रहा हैं। वहीं बिस्फी विधानसभा से प्रदेश महासचिव आसिफ़ अहमद के नेतृत्व में हज़ारों युवाओं बेरोजगारों किसानों की विशेष टोली पटना के लिए रवाना होगी। उन्होंने बताया कि बिस्फी विधानसभा में आसिफ अहमद की पहुंच लगातार गांव टोलों तक हो रही हैं।

वे पहुंच कर जनविश्वास रैली में शामिल होने का न्योता भी बांट रहें है। जिलाध्यक्ष विष्णुदेव सिंह यादव ,विजयचन्द्र घोष , मातवर यादव ,अरुण कुमार यादव , पान सरकार यादव , मो जुमराती, लाल बाबू यादव ,राम नारायण यादव ,सुनील सहनी ,महताब आलम ,राजीव कुमार एवं राधे कृष्ण के अलावे बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता महारैली की तैयारी बैठक में मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button