एचआईवी के जांच अभियान मे 2587 लोगों की हुई जांच 6 पॉजिटिव मिले

एचआईवी के जांच अभियान मे 2587 लोगों की हुई जांच 6 पॉजिटिव मिले

 

जे टी न्यूज़, मधुबनी :
बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के तत्वाधान में जिले के विभिन्न प्रखंडों में 11 फरवरी से 2 मार्च तक एचआईवी एड्स नियंत्रण व परीक्षण के लिए आईसीटीसी वैन उपलब्ध कराई गई । जिसमें 2587 लोगों की स्वास्थ्य जांच व परीक्षण की गई जिसमें 1756 महिला तथा 831 पुरुष थे. जांच मे 6 एड्स पॉजिटिव पाया गया. जिसमें चार महिला एवं दो पुरुष है.आईसी कम डीआईएस सचिन पासवान ने बताया चलाए गए अभियान में 12 एवं 13 फरवरी को घोघरडीहा प्रखंड में 258 पुरुष एवं 122 महिलाओं जाँच की गई जिसमें 2 पॉजिटिव पाया गया जिसमें 01 पुरुष में एवं 01 महिला मरीज थे, 15 एवं 16 फरवरी को फुलपरास प्रखंड में 120 महिला एवं 120 पुरुष की जांच की गई जिसमें 01 महिला पॉजिटिव पाई गई, 17 फरवरी को झंझारपुर में 78 महिला 73 पुरुष की जांच की गई, 19 फरवरी को आंधराठारी में 38 पुरुष व 123 महिला की जाँच गई वहीं 20, 21, 22 23,फरवरी पंडोल प्रखंड के अंतर्गत 171 पुरुष एवं 475 महिला की जांच की गई जिसमें 01 महिला एवं 01 पुरुष पॉजिटिव पाए गए, 24 फरवरी को हरलाखी मे 44 पुरुष एवं 143 महिला की जांच की गई जिसमे 01 महिला पॉजिटिव मिला, 25 ,26 फरवरी को बासोपट्टी मे 236 महिला एवं 112 पुरुष, 28 29 फरवरी बेनीपट्टी मे 178 महिलाओं एवं 67 पुरुषकी जांच की गई एवं 1 मार्च एवं 2 मार्च को विस्फी मे 84 पुरुष एवं 145 महिला की जांच की गई. सिविल सर्जन डॉक्टर नरेश कुमार भीमसरिया ने बताया जिले में एचआईवी संक्रमण की रोकथाम और जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाया गया है । इस अभियान के तहत मलिन बस्तियों में विशेष फोकस किया गया । अभियान में आधुनिक उपकरणों से युक्त आईसीटीसी (इंटीग्रेटेड काउंसिलिंग एंड टेस्टिंग सेंटर) मोबाइल वैन के माध्यम से एचआईवी की जांच कर लोगों को परामर्श दिया गया ।

अशिक्षा व अज्ञानता से फैल रहा है एड्स :
सिविल सर्जन डॉक्टर नरेश कुमार भीमसारिया ने बताया को इस वायरस से युवा ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं, अतः इसके बारे में जानकारी होना अति आवश्यक है, क्योंकि एड्स जैसी भयावह बीमारी की दवा का अभी तक ईजाद नहीं हुआ है, रोकथाम हेतु सावधानी ही किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अशिक्षा व अज्ञानता से यह रोग तेजी से पाव पसार रहा है, भारत के बहुत से राज्य प्रभावित है, यह एच.आई.वी . वायरस शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर देती है। यह शरीर के अंदर उसी प्रकार से रहता है जैसे धरती के अंदर पानी।

चार कारण से होता है एड्स :

आईसी कम डी आई एस सचिन पासवान ने कहा कि एड्स केवल चार कारणों से होता है असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई के प्रयोग से, बिना जाँचे खून चढ़ाने से, गर्भस्थ माता से शिशु को। यह रोग हाथ मिलाने, एक दूसरे के कपड़े पहनने, साथ में खाना खाने से नहीं फैलता है। एड्स की जानकारी ही बचाव है, युवाओं को इससे सावधान रहने की अपील की।

Related Articles

Back to top button