03 जोड़ी नई ट्रेनो के परिचालन को हरी झंडी यात्रियों में हर्ष
03 जोड़ी नई ट्रेनो के परिचालन को हरी झंडी यात्रियों में हर्ष

जे टी न्यूज, कटिहार:
जोगबनी और सिलीगुड़ी भाया कटिहार, दानापुर और जोगबनी तथा सहरसा और जोगबनी के मध्य एक-एक जोड़ी नई ट्रेन का परिचालन को पीएम द्वारा बेगूसराय में आयोजित भव्य कार्यकर्म में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर शनिवार को रवाना किया गया। जिसके लिए कटिहार स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रेल प्रशासन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सारी व्यवस्था की गई थी। जिसमे मुख्य रूप से कटिहार सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी मोजूद थे।
इस संबंध में कटिहार संसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने बताया कि विकसित भारत, विकसित बिहार के तहत बिहार में 27 हजार करोड़ की विकास की परियोजनाओं के साथ देश भर में कुल 1 लाख 62 हजार करोड़ की विकास की परियोजना का शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करते हुए राष्ट्र को समर्पित किया गया है।

कटिहार रेल मंडल के एडीआरएम चौधरी विजय कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा बिहार में सीमांचल और मिथ्यांचल के लोगो को नई ट्रेन के परिचालन शुरू कर तोहफा दिया है। जिससे सीमांचल के लोगों को काफी हर्ष व्याप्त है। नई तीन ट्रेनों में दानापुर और जोगबनी तथा सहरसा और जोगबनी के बीच नई ट्रेन प्रतिदिन आगामी 5 मार्च से निर्धारित स्टॉपेज पर रुकते हुए अप डाउन में परिचालित होगी। जबकि जोगबनी सिलीगुड़ी भाया कटिहार सप्ताह में 5 दिन आगामी 4 मार्च से चलेगी। रेलवे बोर्ड ने नई ट्रेन चलाने के लिए समय सारणी भी जारी कर दी है। जिसकी बुकिंग शुरू हो गई है।

