व्यापारी के पैर में गोली मार लूटे 60 हजार तीन अपराधी फरार
व्यापारी के पैर में गोली मार लूटे 60 हजार तीन अपराधी फरार

जे टी न्यूज़, जयनगर :
जयनगर रविवार के दोपहर पाश इलाका मारवाड़ी मोहल्ला के महिला कॉलेज के निकट शहर के मनिहरा व्यापारी के स्टाफ को पैर में गोली मार कर 60 हजार रुपया लूटकर तीन अपराधी एक मोटरसाइकिल पर सवार हो कर फरार हो गए। घायल स्टाफ को स्थानीय लोगों की सहायता से अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा था। वहीं स्थानीय पुलिस ने अस्पताल जाकर इस घटना की जानकारी लेकर छानबीन कर रही थी। वहीं दूसरी ओर दोपहर में शहर के पास इलाके में गोली मार कर रुपए छीनने की घटना से पूरा मोहल्ला सहित शहर में डर का माहौल बना हुआ है।। दिनदहाड़े अपराधियों के हौसले बुलंद है। घटना के बाद आसपास दशहत का माहौल था घटना है शहर के मनिहरा व्यापारी पप्पू संथालिया के बेटे उमंग संथालिया तगेदा कर अपने स्टाफ रामदेव यादव उम्र 30 पिता रामदेव यादव, घर कोहरिया के साथ घर जाने के क्रम मे तीन अज्ञात अपराधियों रुक एवं दोनो के ऊपर बंदूक तान दी। इसी क्रम में एक अपराधी ने स्टाफ रामदेव के पैर गोली मारकर पैसे से भरा बैग छीनकर आराम से भाग निकले। जहां घायल को अस्पताल लाया गया।

वहीं मोहलेवासी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घायल स्टॉप रामदेव की हालत सामान्य है। यह बात अस्पताल के डॉ विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गोली पैर के तलवे के पास छू कर निकल गई है । घायल का इलाज किया जा रहा है। चिंता की कोई बात नहीं है। घटनास्थल पर पहुंचे दी डीएसपी विप्लव कुमार एवं थाना प्रभारी अनूप कुमार ने घटना की छानबीन करते हुए बताया कि टेक्निकल एवं वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर इस घटना की छानबीन की जाएगी ।अभी मोहल्ले का सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहा है

।जल्द ही इस मामले में दोषी अपराधियों की गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा। शहर के वार्ड 8 के मारवाड़ी मोहल्ला के महिला कॉलेज के आसपास पूर्व मे हो चुकी है इसी ढंग की अपराधिक घटना। 2023 मे शहर के सर्राफा व्यापारी से अपराधियों ने बंदूक दिखाकर रुपए छीनकर फरार हो गए थे। वहीं 2022 में ऑनलाइन कंपनी फ्लिपकार्ट एजेंसी के कर्मचारियों से दिनदहाड़े लाखों रुपए लूट कर अपराधी फरार हो गए थे।
