प्रखंड उप प्रमुख कार्यालय का हुआ उद्घाटन

प्रखंड उप प्रमुख कार्यालय का हुआ उद्घाटन

जे टी न्यूज़, मुंगेर :
जिले के संग्रामपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित उप प्रमुख कार्यालय का विधिवत उद्घाटन प्रखंड प्रमुख इंदु देवी, उप प्रमुख अनिरुद्ध यादव एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अजेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य पंचायत प्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित नव निर्वाचित उप प्रमुख अनिरुद्ध यादव ने कहा कि पंचायत समिति सदस्यों ने जिस आशा और विश्वास के साथ प्रखंड क्षेत्र के विकास का दायित्व मुझपर सौपा हैं। उस पर पूरे विश्वास के साथ खड़ा होकर दिखाऊँगा। उन्होनें कहा कि हम सभी पंचायत समिति सदस्यों को साथ लेकर क्षेत्र के विकास का कार्य करेगें। मौके पर उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों एवं ग्रामीणों के द्वारा नवनिर्वाचित उप प्रमुख को फूल का माला और बुके देकर सम्मानित किया। जहां उप प्रमुख ने अपने कार्यालय का कार्यभार संभाला।

Related Articles

Back to top button