खंड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज
सभी विजेता को ट्रॉफी देकर किया हौसला बुलंद
खंड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास): रोहतास जिला अंतर्गत प्रखंड करगहर ग्राम डिभिया हाई स्कूल मैदान में
नेहरू युवा केन्द्र रोहतास सासाराम ने प्रखंड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आगाज कराया है। मुख्य अतिथि के रूप में करगहर थाना के एस आई लाल बाबू सहनी सभी विजेता को ट्रॉफी देकर हौसला बुलंद किया। खेल का आयोजन छात्र नवयुवक संघ सोनबरसा व युवा जागृति क्लब डिभिया के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुपम कुमार व संचालन समाजसेवी बच्चा सिंह यादव ने किया। खेल-कूद प्रतियोगिता मे वालीबॉल फाइनल मैच बजरंग युवा क्लब पटवाडिह की टीम ने दो एक से हनुमान युवा क्लब परानडिहरा की टीम को हराया। कव्वडी मे चिलबिली ने खैरा टीम को हराया। फुटबॉल मे माती की टीम सहुआर की टीम को हराकर फाईनल मुकाबला जीता। दौड़ मे उत्पल कुमार प्रथम,शोभित कुमार द्वितिय,निर्भय कुमार तृतिय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता और उप विजेता को अतिथि के द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर मुख्य अतिथि लालाबावु सहनी ए एस आई,निरंजन चौरसिया मुखिया शाहमल खैरा,वरिष्ठ गाँधीवादी अब्दुल भाई,आशविन झाला गांधी रिसर्च फाउंडेशन,धर्मेंद्र उपाध्याय मौजूद रहे,सहयोगी पंकज कुमार प्रियांशु,पप्पु रजक,नीतिश रंजन,कृष्णा कुमार श्री राम पासवान पंकज पासवान सचित कुमार हरेन्द्र कुमार राजा पासवान,रेफरी धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व मे खेला गया।


