कारगिल विजय दिवस मनाया गया

कारगिल विजय दिवस मनाया गया
जे टी न्यूज़


सासाराम (रोहतास) स्थानीय सासाराम समाहरणालय स्थित कारगिल शहीद स्मृति चिन्ह पर समर्पण सेवा समिति के बैनर तले कारगिल विजय दिवस मनाया गया गौरतलब है की यह स्मृति चिन्ह वर्ष 2002 में आजाद युवा क्लब न्यू एरिया सासाराम एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में बनाया गया था। स्मृति चिन्ह को बनवाने वाले आजाद युवा क्लब के तत्कालीन अध्यक्ष अतेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आज का दिन हम सभी भारत वासियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है आज के दिन को भुलाया नहीं जा सकता आज का दिन अमर वीर शहीदों और उनके दिए गए बलिदान को याद करने और उनकी गाथा बच्चों और युवाओं को बताने की है। इस अवसर पर आजाद युवा क्लब जोकि वर्तमान में समर्पण सेवा समिति हो गया है के बैनर तले स्मृति चिन्ह को पुष्पमाला से सजाया संवारा गया तत्पश्चात धूप दीप जलाकर और प्रसाद चढ़ाकर पुष्पांजलि अर्पित कर इस दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर समर्पण सेवा समिति के अध्यक्ष ने जिलाधिकारी रोहतास एवं नगर आयुक्त नगर निगम सासाराम से पत्र लिखकर कारगिल शहीद स्मृति चिन्ह का सौंदर्यीकरण कराने की मांग की। इस अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित करने वाले में समर्पण सेवा समिति के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा, सचिव कौशलेंद्र कुमार सिंह, संकेत कुमार सिन्हा, राजेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, अब्बू जफर सहित बहुत से लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button