सासाराम जंक्शन से धनबाद जंक्शन के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन

सासाराम जंक्शन से धनबाद जंक्शन के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन

जे टी न्यूज,

सासाराम (रोहतास) : आपको बताते हुए बहुत ही हर्ष हो रहा है कि लंबे अरसे के बाद तथा कड़ी परिश्रम से सासाराम जंक्शन से धनबाद जंक्शन के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस आज से शुरू होने जा रही है। विदित हो कि सासाराम जंक्शन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस सज धज कर दुल्हन की तरह तैयार है। आज से धनबाद जंक्शन के लिए रवाना होगी, इंटरसिटी एक्सप्रेस मन ही मन ऐसे इतरा रही है जैसे कि इंटरसिटी एक्सप्रेस को पहले से ही सासाराम से चलने की तैयारी में थी, और इसलिए इंटरसिटी एक्सप्रेस मन ही मन मुस्कुरा रही है कि अब शेरशाह सुरी की धरती से सहस्त्रबाहु, परशुराम जी की धरती से चलने का जो मौका मिला है। इस गाड़ी की परिचालन में पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन टीम की लगन एवं कड़ी मेहनत का मिला सुखद परिणाम है।
15 सितंबर 2023 यानी कि आज से ही 13305/13306 धनबाद-डेहरी इंटरसिटी एक्सप्रेस का सासाराम जंक्शन तक विस्तार हुआ है। अब सासाराम के लोगों को दोपहर में औरंगाबाद, गया, कोडरमा एवं धनबाद जाने के लिए होगी यह नई ट्रेन। हमारी टीम के सदस्य कुंडल सिंह, जावेद अख्तर एवं श्याम सुंदर पासवान द्वारा लगातार अधिकारियों से संपर्क कर इस ट्रेन का विस्तार हुआ है जो कि सासाराम जंक्शन से संध्या 3:25 पर खुलने का समय निर्धारित किया गया है। सासाराम जंक्शन तक कराने में रही सफल, डीडीयू मंडल, हाजीपुर जोन एवं रेलवे बोर्ड के अधिकारियों को और रेल मंत्री को हमारी टीम एवं सासाराम की समस्त जनता की तरफ से कोटि-कोटि बधाई है। बधाई देने वालों ने पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन के कुंडल सिंह, जावेद अख्तर, श्याम सुंदर पासवान, सूर्यनाथ सिंह, रमेश कुमार पांडेय, धनंजय मेहता, पतंजलि मिश्रा, नवल किशोर, मोहम्मद फैयाज, प्रवीण कुमार वर्मा, सपना कुमारी, सृष्टि चौबे, अभिनंदन कुमार, खुशबू कुमारी आदि शामिल है।

Related Articles

Back to top button