डॉ. घनश्याम राय कुलसचिव पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के माता जी के निधन उपरांत श्रद्धांजलि सभा

डॉ. घनश्याम राय कुलसचिव पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के माता जी के निधन उपरांत श्रद्धांजलि सभा

जे टी न्यूज, पूर्णिया:
पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया के कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय के
माताजी श्रीमती चन्द्रकला देवी (उम्र लगभग 83 वर्ष) का दिनांकः 02/03/2024 को पूर्णिया में निधन हो गया । परिवार एवं समाज की ओर से उनकी स्मृति में दिनांक 14/03/2024 (गुरुवार) को 11 बजे दिन से हमारे पैतृक गांव बहेड़ी (दरभंगा) में निरंकारी संत समागम एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है ।
बता दें कि उनकी मां और पिता निरंकारी संत समागम से जुडे थे । हमने बीस वर्ष पूर्व पिता की मृत्यु पर भी कर्मकाण्ड और मृत्युभोज को समाप्त कर दिया था। किसी भी अंधविश्वासी परंपरा को रोकने या खत्म करने में वर्षो लग जाते हैं । माँ की मृत्यु पर भी हम सबने गांगा नदी के किनारे मनियारी घाट, कटिहार में शव का दाह-संस्कार कर तत्काल क्रिया-कर्म और मृत्युभोज को खत्म करने का निर्णय लिया। हम अपने पूर्वजों को अपनी यादों और स्मृतियों में जीवित रख सकते है और रखना भी चाहिए ।
रजिस्ट्रार साहब ने इस अवसर पर आयोजित समागम एवं श्रद्धांजली सभा में सबों को सादर आमंत्रित हैं।
*शोकाकुल परिवार*


दिलीप राय, बसंत राय, राजू राय, रामशंकर राय, पारस राय, अमन राय, गगन राय, डॉ नागेन्द्र कुमार राय, वीणा राय उर्फ ममता, डॉ रूपेश कुमार, ई० निखिल कुमार, अंकित कुमार, ई० आश्रलेषा राय, अदिति राय, अमृता राय एवं समस्त राय परिवार । एवम
आकांक्षी डॉ. घनश्याम राय कुलसचिव पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया हैं।

Related Articles

Back to top button