बीमा भारती के पति अवधेश कुमार मंडल द्वारा दो सेट में भरी नामजदगी का पर्चा
बीमा भारती के पति अवधेश कुमार मंडल द्वारा दो सेट में भरी नामजदगी का पर्चा
जे टी न्यूज़, पूर्णिया : बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के बीमा भारती एवं ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार किशोर कुमार यादव ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। गौरतलब है कि 28 मार्च से नामांकन / नाम निर्देशन पत्र देने की प्रक्रिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म चल रही है। नामांकन/नाम निर्देशन का समय 11 बजे पूर्वाह्न से 3 बजे अपराह्न तक निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 04 अप्रैल 2024 (बृहस्पतिवार) तक निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्र के संवीक्षा की तिथि 05 अप्रैल 2024 (शुक्रवार) को निर्धारित है। अभ्यर्थिताएं वापस लेने की अंतिम तिथि 08 अप्रैल 2024 (सोमवार) को निर्धारित है। आज 03 अप्रैल 2024 को प्राप्त सूचनानुसार दो अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन हेतु नाम निर्देशन पत्र भरा गया है। किशोर कुमार यादव, पिता स्व ० मोहन प्रसाद यादव द्वारा एक सेट में नाम निर्देशन/ नामांकन किया गया है। इसका दल सम्बद्धता ऑल इंडिया फॉरवार्ड ब्लांक है। इनका पता कोर्ट स्टेशन कबीर नगर, पो० गिरजा चौक, पूर्णिया, बिहार 854301 है। बीमा भारती पति अवधेश कुमार मंडल द्वारा दो सेट में नाम निर्देशन/ नामांकन किया गया। इनका दल सम्बद्धता राष्ट्रीय जनता दल है। इनका ग्राम – भिट्टा, पो० डुमरा, थाना भवानीपुर, पूर्णिया-854204 है।