आयोजित किया गया डी. बी. एम. कॉलेज मंसूरचक में विधानसभा स्तरीय बैठक…।

जेटी न्यूज़ कार्यालय।

बेगूसराय/मंसूरचक

जिला अंतर्गत डी.बी.एम. कॉलेज मंसूरचक में बछवाड़ा विधानसभा स्तरीय बैठक राजद नेता नसीम अख़्तर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया।

जिसमें जिला राजद के नवनियुक्त अध्यक्ष मोहित यादव, जिला राजद के प्रधान महासचिव राम सखा महतो, अरवा पंचायत की मुखिया फूल कुमारी,

दिनेश चौरसिया, विशुन देव साहनी, रूपेश यादव, सुनील यादव, जनार्दन पोद्दार, राजेश पंडित, श्याम दास, कैलाश महतो, योगेन्द्र महतो, अरुण यादव, वसी आलम, मो. अली, धर्मेन्द्र रजक, रणधीर वर्मा, इट्टियादी लोगों ने संबोधित किया और आपने-अपने वक्तव्य रखे।

जिलाध्यक्ष मोहित यादव ने कहा राजद में आरक्षण के तहत् सामाजिक न्याय के धारा को मजबूत करते हुये राजद सुप्रीमों ने सभी वर्गो को संगठन में स्थान दिया गया है।

जिला में 8 मार्च को पार्टी विस्तारक बैठक एवं 14 और 15 मार्च को पार्टी का राजगीर में शिविर पर भी चर्चा की गई।

अंत में राज्य नेतृत्व के निर्देश के अनुसार सर्वसम्मति से मंसूरचक प्रखंड राजद अध्यक्ष धर्मेन्द्र रजक, भगवानपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष रणधीर वर्मा का चुनाव किया गया।

बछवाड़ा प्रखंड में सर्वसम्मति नहीं बनने के कारण अगले 7 मार्च को बछवाड़ा में चयनयित किया जाएगा। नवनियुक्त दोनों अध्यक्षों को कार्यकर्ताओं ने फूल- माला पहनाकर बधाई दी।

Related Articles

Back to top button