जनता दरबार में ऑन द स्पॉट दो मामले हुए निष्पादन

जनता दरबार में ऑन द स्पॉट दो मामले हुए निष्पादन

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास)जिला रोहतास अंतर्गत शनिवार के दिन करगहर थाना में फरियाद दिवस व जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में कुल मिलाकर अधिकारियों के समक्ष सात हिं आवेदन ही प्राप्त हुए थे। दरबार में मौजूद डीएसपी सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार सहयोगी थाना अध्यक्ष विजय कुमार व ब्लॉक कर्मचारी शशि कुमार के द्वारा सभी आवेदनों को बारी-बारी से जांच किया गया। एक दूसरे पक्ष को समझाते हुए ऑन द स्पॉट दो मामले निष्पादन किए गए। चार मामले ऐसे थे जो नोटिस के जरिए अगले शनिवार को विपक्षी को आने की सूचना दी गई। एक मामले मे करगहर निवासी सत्यनारायण प्रसाद पिता स्वर्गीय केशो प्रसाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए अपना दुखड़ा सुनाया। बताया कि बिंदेश्वरी प्रसाद पिता स्वर्गीय जीउत प्रसाद साह ग्राम विषैनी कला थाना नासरीगंज जिला रोहतास से सेमरी रोड में स्थित जमीन 4/12/2021 को खरीदा है। जिसका केवाला संख्या 15630 बताया गया है। व खाता संख्या 297 प्लॉट संख्या 1093 है।

रकबा दो कट्ठा व्यावसायिक मकान के साथ प्रति जमीन खरीदा है। लेकिन आज तक उस जमीन पर सत्यनारायण प्रसाद पिता स्वर्गीय केशो प्रसाद का पूरी अच्छी तरीके से मालिकाना हुक्म कायम नहीं हुआ। क्योंकि अशोक प्रसाद पिता स्वर्गीय जीउत साह के द्वारा बार-बार जान मारने की धमकी दी जाती है। कहते हैं कि यह जमीन मेरा है। जबकि जमीन संबंधी उनके पास कोई कागजात नहीं है। फिर भी जबरन कमजोर समझ कर बार-बार घर से बाहर निकालने व जमीन छोड़ने की बात करते हैं। जमीन क्रेता सत्यनारायण साह इनके आतंक से तंग आकर आला अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Related Articles

Back to top button