मां की प्रथम पुण्यतिथि पर बच्चों के बीच पाठ सामग्री का वितरण

मां की प्रथम पुण्यतिथि पर बच्चों के बीच पाठ सामग्री का वितरण

जे टी न्यूज, तिलौथू (रोहतास) कहा जाता है कि जब श्राद्ध कर्म हो, तो दरिद्र नारायण को दान किया जाता है। मृतक भोज का दिन पर दिन लोगों में विरोध व्याप्त है। पर इनसबो से अलग हट कर शिक्षा के क्षेत्र में अपना सहयोग देने की प्रथा प्रारंभ हो चुकी हैं। इसी कड़ी में रोहतास जिला के भाजपा जिला अध्यक्ष और विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता सुशील कुमार ने अपने माता जी के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर नि:शुल्क पाठशाला तिलौथु के बच्चों के बीच पाठ सामग्री वितरण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी। अपने सभी भाइयों एवम शुभचिंतकों के साथ सभी बच्चों को कॉपी कलम देकर भोजन भी कराया। पाठशाला के संचालक व सामाजिक कार्यकर्ता सत्यानंद कुमार ने बताया कि समाज के विभिन्न वर्गों से लोग अपने निजी कार्यक्रम से बच्चों को सहयोग कर रहे हैं। यदि आपके घर में भी किसी का जन्मदिन या शादी का सालगिरह मनाया जाय। तो वह खुशियां समाज के इन बच्चों के साथ भी आप शेयर करें। फिजूल खर्ची और दिखावे में समाज बहता जा रहा है। पर हम अपनी खुशियों को निम्न वर्ग के सभी लोगो पर ध्यान देंते हुवे अपनी खुशियां हजारों घर तक पंहुचा सकते हैं। आइये मिल कर नये बिहार का पुनर्निर्माण करें। जहाँ सभी को शिक्षा के साथ सम्मान मिल सके। आज के इस विरतण कार्यक्रम में अनिल कुमार सिंह, विशाल कुमार, सुनील गुप्ता, रामचंद्र साव, विजय कुमार, अजय कुमार , सुशांत कुमार, प्रशांत चंद्रा उपस्थित रहे।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button