एसएसबी ने बचाई 7 पुरुष, 8 महिला व 7 बच्चों की जान

एसएसबी ने बचाई 7 पुरुष, 8 महिला व 7 बच्चों की जान

जे टी न्यूज, सिकटी:


दिनांक 27/03/2024 को समय लगभग 0130 बजे इसराइल अंसारी पुत्र हकिब अंसारी, ग्राम पीरगंज, वार्ड नंबर 03, पोस्ट आमगाछी, थाना सिकटी, जिला अररिया (बिहार) के घर में आग लग गई| सूचना मिलने पर 52वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की बाहरी सीमा चौकी पीरगंज के 10 कार्मिक उप निरीक्षक मोहन चन्द्र की अगुवाई में घटना स्थल पर पहुचे तथा ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया| घटना में घर में रखा हुआ अधिकांश सामान और एक बकरी का बच्चा जल गया| आगजनी में बचे हुए सामान को आग से बाहर निकाला गया और सुरक्षित जगह पर रखा गया| बचाव कार्य के दौरान एसएसबी द्वारा कुल 07 पुरुष, 08 महिला व 07 बच्चों की जान बचाई गई| एसएसबी द्वारा अर्धरात्री में किए गए इस सहयोग की ग्रामीणों द्वारा काफी सराहना की गई|

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button