तड़ीपार की चरण वंदना करने वाले लालू तेजस्वी पर उछाल रहे कीचड़ – अप्पन पार्टी
तड़ीपार की चरण वंदना करने वाले लालू तेजस्वी पर उछाल रहे कीचड़ – अप्पन पार्टी

जेटी न्यूज
समस्तीपुर। गांव देहात में एक लोकोक्ति प्रचलित है चलनी दुसलन सूप के जिनका अपने सहस्रगो छेद। शुक्रवार को संवाददाताओं से बात करते हुए उजियारपुर सांसद नित्यानंद राय के द्वारा राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी यादव को अपराधियों का संरक्षक और भ्रष्टाचारी कहे जाने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए अप्पन पार्टी के राष्ट्रीय महसचिव राजकुमार राय ने उक्त बातें कही। संवाददाता को फोन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा सामने वाले पर उंगली उठाने वाले की तीन उंगली उसके अपनी तरफ ही होती है। श्री राय ने कहा कि ये कलयुग है, खुद शीशे के घर में रहने वाले पहाडों पर रहने वाले की ओर पत्थर फेकने लगे हैं। लालू – तेजस्वी पर आरोप लगाने से पहले उजियारपुर सांसद कम से कम एक बार गृहमंत्री एवं प्रधानमंत्री का रिकार्ड तो देख लेते। अमित शाह को तो तडी पार की सजा भी सुनाई गई थी। जबकि नरेन्द्र मोदी पर उनके ही राज्य में एक नहीं कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। तडी पार और घोटालेबाजों की चरण वन्दना करने वाले किसी दूसरे पर उंगली उठाते अच्छे नहीं लगते। देहात में इसे ही बेशर्मी की हद कहते हैं। अप्पन पार्टी नेता ने कहा कि लालू तेजस्वी और राहुल गांधी पर ये लोग इसलिए हमलावर हैं कि इन लोगों ने साम्प्रदायिक ताकतों के आगे घुटने टेकने से इंकार कर दिया और हर कदम पर इनकी नाकामी उजागर करने और इनकी पोल खोलने का काम किया है।
