गृह रक्षक शारीरिक दक्षता जांच में शामिल हुए 409 अभ्यर्थी
गृह रक्षक शारीरिक दक्षता जांच में शामिल हुए 409 अभ्यर्थी जे टी न्यूज, मधुबनी.
विज्ञापन संख्या 01/25 के आलोक में मधुबनी जिला में गृह रक्षको के स्वच्छ नामांकन के लिए आज दिनांक 20 6.2025 को शारीरिक दक्षता की जांच परीक्षा में 700 पुरुष अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र जारी किया गया था।जिसमें से कुल 409 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित हुए। सम्मिलित हुए 409 अभ्यर्थी में से 92 अभ्यर्थी दौड़ में सफल हुए। ऊंचाई के निर्धारित मापदंड पूरा नहीं करने के कारण 04 अभ्यर्थी असफल घोषित किए गए। इस प्रकार आज दिनांक 20.06.2025 को ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेक की परीक्षा में कुल 88 अभ्यर्थी सफल हुए।जिलाधिकारी आनंद शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने चल रहे शारीरिक दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों से भी जांच परीक्षा को लेकर जानकारी प्राप्त किया एवं व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया।उन्होंने सहायता केंद्र,पेयजल,शौचालय, साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।