वैकल्पिक राजनीति के लिए दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया…।

जेटी न्यूज़ कार्यालय।

मुजफ्फरपुर

वैकल्पिक राजनीति के लिए जिला के मुरौल प्रखंड के पंचायत सरकार भवन, मुरौल के सभागार में जुटे राज्य भर के वाहिनी मित्र औरज समाजसेवी।

वैकल्पिक राजनीति के लिए नव क्रांति अभियान का बिहार राज्य का दिनांक 14-15 मार्च, 2020 को दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित हुआ।

राज्य सम्मेलन के दूसरे दिन श्रीमती कनक की अध्यक्षता और कारू भाई के नेतृत्व में वर्तमान परिस्थिति में वैकल्पिक राजनीति के लिए युवाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए लोक उम्मीदवारी तय करने की सिफारिश की गई।

मतदाता परिषद् का गठन किया जाए। वर्तमान राजनीति नें जिस प्रकार से युवाओं को दरकिनार करते हुए महंगी चुनावी राजनीति चलाने की परिपाटी विकसित किया है,

उसको समाप्त करने हेतु सामुदायिक भागीदारी से सामाजिक पहल करने की वकालत की गई। डॉ. उमेश कुमार प्रसाद, मोहन मुकुल, सुरेश चंचल, विजय, मंजूश्री कुमारी, वागेश्वर बागी, विनोद निषाद आदि नें वैकल्पिक राजनीति के लिए दृष्टि पत्र

तथा दलगत संविधान को समर्पित किया और सर्वसम्मति से इसे स्वीकार किया गया। सबको शिक्षा, समान शिक्षा, सबके

लिए स्वास्थ्य के उद्घोषणा के साथ नव क्रांति अभियान का बिहार राज्य का सम्मेलन सम्पन्न।

Related Articles

Back to top button