सुनील झा के दरबार ढाबा एंड एसी रेस्टोरेंट का हुआ विधिवत शुभारंभ पंडित अजय झा मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रहे मौजूद
सुनील झा के दरबार ढाबा एंड एसी रेस्टोरेंट का हुआ विधिवत शुभारंभ
पंडित अजय झा मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रहे मौजूद
जे टी न्यूज़ पोठिया।

अररिया फारबिसगंज फोर लेन पर अवस्थित एनएच-57 पोठिया पेट्रोल पंप के समीप
दरबार ढाबा एंड रेस्टोरेंट का विधिवत शुभारंभ हुआ। एसी रेस्टोरेंट के मालिक सुनील झा ने विधिवत पूजा अर्चना कर ढाबा का उद्घाटन मुख्य अतिथि परशुराम परिषद के राष्ट्रीय संयोजक सह अररिया विधानसभा के पूर्व एन डी ए प्रत्याशी पंडित अजय कुमार झा, पूर्व विधायक जाकिर अनवर बैराग,जिला परिषद के अध्यक्ष जनाब आफताब अजीम पप्पू,पूर्व मंत्री शाहनवाज आलम, सीमांचल भाजपा के चाणक्य प्रेम कुमार मिश्रा, जेनिथ पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर पप्पू भाई,राजद नेता अविनाश आनंद, राम बाबू, भोला शंकर तिवारी आदि के संयुक्त कर कमलों द्वारा ढाबा का फीता काटकर किया गया।
समारोह में विभिन्न दल के नेताओं, मीडिया से जुड़े साथी एवम स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति रही। सबों का कहना रहा कि फोर लेन पर इस तरह के व्यवस्थित ढाबा की जरूरत थी जिसे सुनील बाबू ने पूरा किया।
उदघाटन समारोह में पूर्व मंत्री शाहनवाज आलम,पूर्व विधायक ज़ाकिर अनवर,समाजसेवी अजय झा,भोला शंकर तिवारी,जिप अध्यक्ष अफताब अजीम पप्पू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Forbesganj अन्तर्गत सिमाराह में हमारे छोटे अनुज सुनील झा का ढाबा सह फ़ैमिली रेस्टोरेंट दरबार का सुभ उदघाटन समारोह ।

