ग्रामीण आवास सहायक पर 20 प्रतिशत मानदेय कटौती का दंड

ग्रामीण आवास सहायक पर 20 प्रतिशत मानदेय कटौती का दंड

 

जे टी न्यूज, अररिया :

प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण के तहत कार्यों में गंभीर लापरवाही बरतने, वरीय पदाधिकारी के आदेशों की अवहेलना और अनुशासनहीनता के आरोप में उप विकास आयुक्त अररिया, श्रीमती रोजी कुमारी द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है। उन्होंने श्री अब्दुस समद, ग्रामीण आवास सहायक, पंचायत-बेलसरा, प्रखण्ड-रानीगंज के मानदेय में 20 प्रतिशत कटौती का आदेश एक वर्ष के लिए जारी किया है।

 

सूत्रों के अनुसार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, रानीगंज द्वारा श्री समद से कई बार स्पष्टीकरण मांगा गया था, जिसमें उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत असंतोषजनक कार्य निष्पादन और निर्धारित लक्ष्यों के प्रति शिथिलता पर जवाब देने को कहा गया था। लेकिन श्री समद ने समय पर और संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद, उन्हें कार्य क्षेत्र में अनुपस्थिति और आवास निर्माण कार्य में देरी को लेकर भी स्पष्टीकरण पूछे गए, जिसका जवाब असंतोषजनक पाया गया।

 

आखिरकार, विभागीय आदेश के तहत श्री समद के मूल मानदेय में 20 प्रतिशत कटौती का दंड एक वर्ष के लिए लागू कर दिया गया। इस निर्णय से असंतुष्ट श्री समद को 30 दिनों के भीतर सक्षम प्राधिकारी के समक्ष अपील करने का अधिकार दिया गया है।

 

यह कार्रवाई प्रधानमंत्री आवास योजना के सुचारु और प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है, ताकि समय पर और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित किया जा सके।

Related Articles

Back to top button