वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी ,महागठबंधन में हुए शामिल
वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी ,महागठबंधन में हुए शामिल
जे टी न्यूज़, पटना : वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी आखिरकार इंडी गठबंधन में शामिल हो गए। राजद के प्रदेश कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ मुकेश सहनी ने सजा प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस दौरान मुकेश साहनी की पार्टी को राजद खूब गठबंधन में मिले 26 सीटों में से तीन सीट में दी गई इस तरह गोपालगंज झंझारपुर और मोतिहारी सीट पर मुकेश साहनी की पार्टी चुनाव लड़ेगी हालांकि माना जा रहा है कि इंडी गठबंधन की ओर से मुकेश सहनी को मिली तीनों सीटों में कोई भी उनके पसंद की नहीं थी लेकिन मुकेश साहनी के पास अब कोई चारा नहीं बचा था जिसके चलते उन्हें जो भी सीट मिली हैl
उसके साथ उन्होंने समझौता कर लिया यह भी कहा जा रहा है कि इन तीनों सीटों पर राजद का कोई अच्छा उम्मीदवार नहीं मिल रहा था जिसके चलते राजद ने यह तीनों सीट वीआईपी को दे दी है इस मौके पर तेजस्वी यादव ने दावा किया कि अब इंडी गठनधन और मजबूत होगा और लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को परास्त किया जाएगा तेजस्वी ने कहा कि भाजपा जिस प्रकार से परिवारवाद का आरोप लगाती है
परंतु पहले चरण में जहां भी चुनाव हो रहा है वहां भाजपा गठबंधन की जो भी उम्मीदवार खड़े हैं वह परिवारवाद से जुड़े हुए हैं लेकिन इस पर भाजपा कुछ नहीं कह रही है वहीं मुकेश साहनी ने भी भाजपा पर अपनी भड़ास निकाली और कहां की लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन की बड़ी जीत होगी माना जा रहा है कि मुकेश साहनी की जो राजद डील हुई है उसके तहत आगामी विधानसभा में भी दोनों दल एक साथ चुनाव लड़ सकते हैं