कोरोना वायरस के मद्देनजर सरकार के लॉक डाउन फैसले को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने दिया पूर्णतः समर्थन…।
आर. के. राय।
पटना::-

कोरोना वायरस को लेकर सरकार के लॉक डाउन के फैसले का हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने पूर्णतः समर्थन करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिज़वान ने बताया कि हमारे नेता जीतन राम मांझी ने स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि संकट की इस घड़ी में पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है।

जनहित में सरकार के हर फैसले पर विपक्ष का पूरा साथ रहेगा। दानिश ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार का लॉक डाउन का फैसला कारगर कदम है। इससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है।

दानिश ने यह भी कहा कि सूबे में यह बीमारी तेजी से फैल सकती है जिससे आम जनजीवन पूरी तरह से तबाह हो जाएगा। इसलिए आम जनता से भी आग्रह है कि वह सरकार के द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। जिससे हम सब मिलकर इस बीमारी को रोक पाए।

दानिश ने विपक्षी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि यह वक्त राजनीति का नहीं बल्कि एकजुटता का है। एकजुटता से ही कोरोना जैसे खतरनाक बीमारी को रोका जा सकता है।

इसलिए हम सब की जवाबदेही बनती है कि हम सब कोई मिलकर इस जानलेवा बीमारी से लड़े।

इसकी जानकारी हम के मीडिया प्रभारी-सह-प्रदेश प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार के द्वारा प्रेस को दी गई है।


